हावड़ा, छह जुलाई पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के जॉयपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत के सेप्टिक टैंक में काम करने के दौरान कथित तौर पर दम घुटने से तीन राजमिस्त्री की मौत हो गई। हावड़ा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान शेख जेक्कर (22), शेख साबिर (35) और शेख अल अमीन (20) के रूप में की गई है जो बीरभूम जिले के नलहाटी के रहने वाले थे।
शेख साबिर पहले सेप्टिक टैंक में घुसा और उसके वापस न आने के बाद बाकी दोनों भी टैंक में उतर गए। अधिकारी ने बताया कि तीनों के बाहर न आने के बाद अन्य मजदूरों और गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।