बम धमाके में घायल बंगाल के मंत्री की हालत स्थिर : अधिकारी

By भाषा | Updated: February 19, 2021 14:15 IST2021-02-19T14:15:00+5:302021-02-19T14:15:00+5:30

Bengal minister injured in bomb blast, condition stable: officer | बम धमाके में घायल बंगाल के मंत्री की हालत स्थिर : अधिकारी

बम धमाके में घायल बंगाल के मंत्री की हालत स्थिर : अधिकारी

कोलकाता, 19 फरवरी पश्चिम बंगाल में एक बम हमले में घायल हुये राज्य सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन की हालत स्थिर है । अस्पताल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

प्रदेश के मुर्शीदाबाद जिले के निमतिता रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने हुसैन पर बम फेंका था । इससे वह घायल हो गये । हुसैन प्रदेश सरकार में श्रम राज्य मंत्री हैं ।

अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘उनकी हालत स्थिर है और उपचार का असर हो रहा है। बृहस्पतिवार को उनकी सर्जरी की गयी । हमारे वरिष्ठ चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।’’

जंगीपुर के तृणमूल कांग्रेस विधायक को बृहस्पतिवार को यहां एसएसकेएम अस्पताल लाया गया था और ट्रॉमा केयर युनिट में भर्ती कराया गया था ।

अधिकारी ने बताया कि बम धमाके में घायल हुये 13 अन्य लोगों की स्थिति स्थिर है और उन लोगों का भी इलाज चल रहा है।

पश्चिम बंगाल की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) और विशेष कार्य बल मामले की जांच कर रहे हैं ।

प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया गया था कि हुसैन पर बम हमला, उन कुछ लोगों की साजिश का हिस्सा है जो एक दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिये उन पर दबाव बना रहे हैं ।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने धमाके की जांच एनआईए से कराने की वकालत की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal minister injured in bomb blast, condition stable: officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे