बंगाल महंगाई भत्ता मामला: प्रदर्शनकारियों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, धरनास्थल पर चिपका मिला पोस्टर, शिकायत दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 14, 2023 10:56 AM2023-03-14T10:56:19+5:302023-03-14T10:59:08+5:30

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। जब तक राज्य सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती तब तक हम अपना धरना जारी रखेंगे। इस तरह की धमकियां हमारी एकता को मजबूत करेंगी और हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने में मदद करेंगी।’’

Bengal Dearness Allowance Case Complaint filed in connection with the threat to blow up the protesters | बंगाल महंगाई भत्ता मामला: प्रदर्शनकारियों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, धरनास्थल पर चिपका मिला पोस्टर, शिकायत दर्ज

बंगाल महंगाई भत्ता मामला: प्रदर्शनकारियों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, धरनास्थल पर चिपका मिला पोस्टर, शिकायत दर्ज

Highlightsबम से उड़ाने की धमकी मिलने के सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी है। धर्मतला में विरोध स्थल पर एक पोस्टर चिपका हुआ पाया गया है।जिसमें आंदोलन समाप्त नहीं करने पर प्रदर्शनकारियों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरकारी कर्मचारियों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी है। दरअसल, धर्मतला में विरोध स्थल पर एक पोस्टर चिपका हुआ पाया गया है, जिसमें आंदोलन समाप्त नहीं करने पर प्रदर्शनकारियों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

इस पोस्टर में हड़ताल को ‘नाटक’ करार देते हुए लिखा है, ‘‘इसे बंद करो वरना तुम्हें बम से उड़ा दिया जाएगा।’’ मैदान पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, ‘‘हमें इस संबंध में शिकायत मिली है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।’’

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। जब तक राज्य सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती तब तक हम अपना धरना जारी रखेंगे। इस तरह की धमकियां हमारी एकता को मजबूत करेंगी और हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने में मदद करेंगी।’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस सप्ताह के शुरू में विधानसभा में कहा था कि यदि प्रदर्शनकारी उनका ‘सिर कलम’ कर दें तो भी वह डीए में वृद्धि की उनकी मांग को पूरा नहीं कर पायेंगी। 

Web Title: Bengal Dearness Allowance Case Complaint filed in connection with the threat to blow up the protesters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे