बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा- प्रदेश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 7 क्षेत्रों की पहचान की गई, जानें और क्या कहा

By भाषा | Published: April 7, 2020 07:51 PM2020-04-07T19:51:14+5:302020-04-07T19:51:14+5:30

Bengal CM Mamta Banerjee said- 7 areas most affected by Corona virus have been identified in the state | बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा- प्रदेश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 7 क्षेत्रों की पहचान की गई, जानें और क्या कहा

ममता बनर्जी

Highlightsमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए काम के मोर्चे पर "सीमित छूट" दिए जाने के विकल्प पर विचार कर रही हैं।ममता बनर्जी ने कहा कि हम कुछ असंगठित क्षेत्रों में सीमित छूट की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में सात क्षेत्रों की पहचान की है जो कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हैं और इस बीमारी के प्रसार के चक्र को तोड़ने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

ममता ने कहा कि इस बीमारी के कारण राज्य में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है, जबकि अब भी 69 लोग इससे संक्रमित हैं।

मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्य में सात क्षेत्रों की पहचान की है जो कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

हम उचित कार्रवाई कर रहे हैं।" मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए काम के मोर्चे पर "सीमित छूट" दिए जाने के विकल्प पर विचार कर रही हैं क्योंकि वे लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों में से हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ असंगठित क्षेत्रों में सीमित छूट की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं। हम किसान मंडी के संचालन के लिए भी अनुमति देंगे लेकिन सभी को सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करना होगा।"  

Web Title: Bengal CM Mamta Banerjee said- 7 areas most affected by Corona virus have been identified in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे