पाकः मैदान में उतरी पूर्व प्रधानमंत्री की खूबसूरत बेटी, बड़े-बड़े दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 12, 2018 02:32 PM2018-06-12T14:32:49+5:302018-06-12T14:45:40+5:30

पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी आसिफा भुट्टो राजनीति में शुरुआत करने जा रही हैं।

benazir bhutto daughter will fight for pakistan general elections | पाकः मैदान में उतरी पूर्व प्रधानमंत्री की खूबसूरत बेटी, बड़े-बड़े दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी

पाकः मैदान में उतरी पूर्व प्रधानमंत्री की खूबसूरत बेटी, बड़े-बड़े दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी

इस्लामाबाद, 12 जून: पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी आसिफा भुट्टो राजनीति में शुरुआत करने जा रही हैं। आसिफा पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकती हैं। 

खबर के मुताबिक आगामी चुनाव के लिए आसिफा ने कंबर-शाहदादकोट सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इतना ही नहीं डॉन न्यूज ने पार्टी के एक नेता के हवाले से खबर दी कि आसिफा एक से ज्यादा सीट पर भी उम्मीदवारी पेश कर सकती हैं।

वहीं, आसिफा के भाई और बेनजीर के बेटे बिलावल भुट्टो और पिता आसिफ अली जरदारी ने भी घोषणा की है कि वे लरकाना और नवाबशाह सीट से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में अब सभी की निगाह इस पर रहेगी कि आखिर आसिफा कहां से चुनाव लड़ेंगीं। आसिफा इस साल फरवरी में अपना 25वां जन्मदिन मनाने के बाद चुनाव में नामांकन भरने के लिए योग्य हो गई थीं।

वहीं, दूसरी तरफ क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने देश में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों के लिए कराची की नेशनल एसेम्बली सीट संख्या 243 से पर्चा दाखिल किया है। 

पाकिस्तान तहरीक - ए - इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख ने पिछले महीने कराची यात्रा के दौरान ही स्पष्ट कर दिया था कि वह देश की औद्योगिक राजधानी से नेशनल एसेम्बली की सीट पर चुनाव लड़ेंगे।  कराची में इसबार चुनाव बेहद दिलचस्प हो गये हैं क्योंकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के उपाध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भी एनए -246 से नामांकन दाखिल किया है। बिलाबल की बहन आसिफा भुट्टो और पिता आसिफ अली जरदारी भी कराची की संसदीय सीटों से चुनाव लड़ेंगे।

Web Title: benazir bhutto daughter will fight for pakistan general elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे