अर्ध वार्षिक परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली सरकार ने नौवीं एवं 11 वीं कक्षा के परिणाम घोषित किये

By भाषा | Updated: June 22, 2021 20:40 IST2021-06-22T20:40:21+5:302021-06-22T20:40:21+5:30

Based on the performance of the half yearly examination, the Delhi government declared the results of class 9th and 11th | अर्ध वार्षिक परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली सरकार ने नौवीं एवं 11 वीं कक्षा के परिणाम घोषित किये

अर्ध वार्षिक परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली सरकार ने नौवीं एवं 11 वीं कक्षा के परिणाम घोषित किये

नयी दिल्ली, 22 जून दिल्ली सरकार के स्कूलों में मंगलवार को नौवीं एवं 11 वीं कक्षा के नतीजे घोषित किये गये । कोविड—19 की दूसरे लहर के आलोक में इन परीक्षाओं को रद्द किये जाने के करीब दो महीने बाद परिणाम घोषित किये गये हैं ।

शिक्षा निदेशालय के अनुसार नौवीं कक्षा में 2.58 लाख छात्र छात्रायें हैं, इनमें से 2.45 लाख अर्ध वार्षिक परीक्षा में बैठे थे ।

निदेशालय ने बताया कि परीक्षा के अंतिम परिणाम अर्ध वार्षिक और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तय किए गए हैं । इस मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर 1.97 लाख छात्र छात्रायें नौवीं कक्षा में दिल्ली में उत्तीर्ण हुये हैं ।

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि नौवीं कक्षा में 80.3 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं । पिछले साल पास का प्रतिशत 65 था जो परियोजना आधारित मूल्यांकन के आधार पर बढ़ कर 85 प्रतिशत पर पहुंच गया ।

इसी प्रकार 11 वीं कक्षा में 1.70 लाख छात्र छात्राओं में से 1.69 लाख परीक्षाओं में बैठे और 1.65 लाख उत्तीर्ण हुये हैं ।

अधिकारी के अनुसार 11 वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 96.9 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Based on the performance of the half yearly examination, the Delhi government declared the results of class 9th and 11th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे