बारां रिश्वतखोरी मामला: एसीबी ने कहा-प्राथमिकी में जिला कलेक्टर का नाम भी शामिल होगा
By भाषा | Updated: December 10, 2020 22:05 IST2020-12-10T22:05:42+5:302020-12-10T22:05:42+5:30

बारां रिश्वतखोरी मामला: एसीबी ने कहा-प्राथमिकी में जिला कलेक्टर का नाम भी शामिल होगा
कोटा, 10 दिसंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को बारां जिलाधिकारी पद से हटाए गए एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से पूछताछ की और भ्रष्टाचार के एक मामले में दर्ज एफआईआर में उनका नाम शामिल करने का फैसला किया।
अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बुधवार रात कलेक्टर इंद्र सिंह राव को उनके पद से हटा दिया था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा राव के निजी सहायक को 14 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद कलेक्टर पर यह कार्रवाई हुई थी।
कलेक्टर के पीए महावीर नागर को बुधवार शाम को एक पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने की एवज में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।