Baramulla Encounter: चकमा देकर भाग रहा था आतंकी, सुरक्षा बलों ने किया ढेर; वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: September 16, 2024 10:23 IST2024-09-16T09:46:29+5:302024-09-16T10:23:37+5:30
Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ का वीडियो वायरल हो रहा

Baramulla Encounter: चकमा देकर भाग रहा था आतंकी, सुरक्षा बलों ने किया ढेर; वीडियो वायरल
Baramulla Encounter: जम्मू -कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इमारत में आतंकी छुपा हुआ है जो कि किसी तरह बचकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान आंतकी बड़ी चालाकी से बचने की कोशिश करता है लेकिन सुरक्षा बल की मुश्तैदी के आगे वह सफल नहीं हुआ। आतंकी को देख सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई।
Unseen Clip of Baramulla Encounter 📍
— Team Charlie 🦂 (@Team_Charlie9) September 15, 2024
Total Three militants were killed in this operation #Baramulla#Poonch#Rajouri#Kishtwar#Kathuahttps://t.co/bOuA39aCs8pic.twitter.com/E4NyQrdEg0
इस घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई थी। यह वीडियो उसी एनकाउंटर का है। बारामूली जिले में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं। इसी साल जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह एनकाउंट अधिकारियों के लिए बड़ी कामयाबी है। उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके में चक टापर क्रीरी गांव में अभियान के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सेना की 10 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कन्नोथ ने कहा कि सुरक्षाबलों को क्रीरी में आतंकियों की गतिविधि के बारे में इनपुट मिले थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय कन्नोथ ने कहा कि हमें खउफिया एजेंसियों से चक टापर में कुछ अज्ञात आतंकियों के मौजूद होने के बारे में खास जानकारी मिली थी। ब्रिगेडियर कन्नोथ ने कहा कि एक खाली पड़ी इमारत में छिपे हुए आतंकियों ने हमारी टुकड़ियों पर गोलीबारी की, इसके बाद हमने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। इलाके की पूरी घेराबंदी की गई और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने रातभर सैनिकों पर लगातार भारी गोलीबारी की और जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया।
सेना के अधिकारी ने सुबह भी अभियान जारी रखा। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने बहुत ही पेशेवर तरीके से आतंकियों से मुकाबला किया और नागरिकों की जान-माल को बिना नुकसान पहुंचाए उन्हें मार गिराया गया।