Baramati Lok Sabha seat: सुले ने भाभी सुनेत्रा पवार को हराया, निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को और समर्थन देने के लिए आभार जताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 4, 2024 19:36 IST2024-06-04T19:34:57+5:302024-06-04T19:36:19+5:30

Baramati Lok Sabha seat: निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक सुले बारामती में 53,824 मतों से आगे हैं।

Baramati Lok Sabha seat Supriya Sule defeats sister-in-law bhabhi Sunetra Pawar thanks people constituency further support | Baramati Lok Sabha seat: सुले ने भाभी सुनेत्रा पवार को हराया, निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को और समर्थन देने के लिए आभार जताया

file photo

Highlightsपवार परिवार के दो सदस्य एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े।जीत के बाद हमारी सामूहिक जिम्मेदारी और बढ़ गई है।मैं बारामती की जनता का आभार व्यक्त करती हूं।

Baramati Lok Sabha seat:बारामती लोकसभा सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रहीं राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने अपनी जीत का श्रेय अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को दिया और समर्थन देने के लिए उनका आभार जताया। पवार परिवार के गृह क्षेत्र बारामती सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प था, क्योंकि सुले के चचेरे भाई अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार सुले के खिलाफ मैदान में थीं। यह पहली बार है कि पवार परिवार के दो सदस्य एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक सुले बारामती में 53,824 मतों से आगे हैं। उन्हें 4,17,981 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकांपा की सुनेत्रा पवार को 3,64,157 मत मिले हैं। सुले ने कहा, “मैं बारामती की जनता का आभार व्यक्त करती हूं। जीत के बाद हमारी सामूहिक जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

जो बीत गया सो बीत गया। चुनाव के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह महाराष्ट्र की राजनीति के अनुकूल नहीं था और आगामी विधानसभा चुनाव में भी ऐसा नहीं होना चाहिए और इसके लिए हम पूरी सावधानी बरतेंगे।” उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की आन, बान, शान और संस्कृति को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, “हमने इन चुनावों में उस परंपरा को कायम रखा और हम आगामी चुनावों में भी इसे कायम रखेंगे।” अपनी जीत और महा विकास अघाडी (एमवीए) की सफलता को जनता की सफलता बताते हुए सुले ने कहा कि इस कठिन दौर में उनके पिता के साथ मजबूती से खड़े रहे कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं।

Web Title: Baramati Lok Sabha seat Supriya Sule defeats sister-in-law bhabhi Sunetra Pawar thanks people constituency further support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे