Bank Holiday: आज से तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक पर नहीं होगी कैश की कमी, यहां जानें वजह

By स्वाति सिंह | Published: October 24, 2020 09:37 AM2020-10-24T09:37:02+5:302020-10-24T09:37:56+5:30

महीने का चौथा शनिवार रहने के चलते बैंकों में छुट्टी रहती है। 25 अक्तूबर को रविवार होने की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को विजयादशमी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday: three days bank holiday from today, no shortage of cash here all details | Bank Holiday: आज से तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक पर नहीं होगी कैश की कमी, यहां जानें वजह

ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए हर बैंक के एटीएम में पर्याप्त कैश भर दिया गया है।

Highlightsदुर्गापूजा के अवसर पर आज से तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। अगर एटीएम में कैश न मिले तो आप एटीएम केबिन में लगे टोल फ्री नंबर पर फोन कर बैंक को इसकी सूचना दे सकते हैं

नई दिल्ली: अक्टूबर महीने में त्योहारों धूम रहती है। दुर्गापूजा के अवसर पर आज से तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अब बैंक मंगलवार को खुलेंगे। हालंकि, इस दैरान आपको कैश की कमी नहीं होगी। दरअसल, बैंक की तरफ से कहा गया है कि अगर एटीएम में कैश न मिले तो आप एटीएम केबिन में लगे टोल फ्री नंबर पर फोन कर बैंक को इसकी सूचना दे सकते हैं, क्योंकि बैंक छुट्टी के दौरान भी कंप्यूटर से इसकी मानिटरिंग करते रहेंगे। 

बता दें कि महीने  का चौथा शनिवार रहने के चलते बैंकों में छुट्टी रहती है। 25 अक्तूबर को रविवार होने की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को विजयादशमी के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए हर बैंक के एटीएम में पर्याप्त कैश भर दिया गया है। बैंकों द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि छुट्टियों के दौरान भी कैश खत्म होने पर एटीएम में रिफिलिंग होती रहेगी, जिससे लोगों को कैश का संकट नहीं रहेगा।

अवकाश में भी बैंकों ने एटीएम में कैश भरने की तैयारी कर ली है। इसके लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी के अलावा बैंकों ने कर्मचारियों की स्पेशल टीम तैयार की है। ऑनलाइन, कार्ड और पेमेंट गेटवे सेवाएं जारी रहेंगी। बैंक ऑफ इंडिया के 71 एटीएम और 38 कैश डिपॉजिट मशीन भी कैश से भरे रहेंगे। 

जानें अक्टूबर में कितने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश...

तारीखदिनअवकाशविवरण
    
24 अक्टूबरशनिवारमहाअष्टमी/महानवमीस्थानीय छुट्टी
25 अक्टूबररविवारसाप्ताहिक अवकाश

साप्ताहिक अवकाश

26 अक्टूबरसोमवारदुर्गा पूजा (विजयादशमी) / अभिगमन दिवसगजटेड छुट्टी
29 अक्टूबरगुरुुवारमिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद जयंती)स्थानीय छुट्टी
30 अक्टूबरशुक्रवारबारावफात (ईद-ए-मिलाद)गजटेड छुट्टी
31 अक्टूबरशनिवारमहर्षि वाल्मिकी व सरदार पटेल की जयंती/ / कुमार पूर्णिमास्थानीय छुट्टी

स्रोत:.rbi.org.in

बता दें कि बैंकों की ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चलते हैं। जिन राज्यों में स्थानीय छुट्टियां हैं, उनको छोड़कर अन्य राज्यों में बैंकिंग कामकाज सामान्य तरीके से होगा।

Web Title: Bank Holiday: three days bank holiday from today, no shortage of cash here all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे