वेतन में 20 प्रतिशत वृद्धि को लेकर बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल, 31 जनवरी, एक और दो फरवरी काे बंद, सरकार को कुल 12 मांगें भेजी

By भाषा | Published: January 20, 2020 08:18 PM2020-01-20T20:18:39+5:302020-01-20T20:19:10+5:30

यूएफबीयू ने कहा है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो मार्च में तीन दिन की हड़ताल की जाएगी और उसके बाद उसने एक अप्रैल, 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की धमकी दी है। बैंक यूनियनों ने इस बार तीन चरणों में हड़ताल की योजना बनाई है।

Bank employees on strike for 20 percent increase in salary, banks closed on January 31, February 1 and 2, know what is the demand | वेतन में 20 प्रतिशत वृद्धि को लेकर बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल, 31 जनवरी, एक और दो फरवरी काे बंद, सरकार को कुल 12 मांगें भेजी

बैंक यूनियनों ने इस बार तीन चरणों में हड़ताल की योजना बनाई है।

Highlightsभारतीय बैंक संघ (आईबीए) के चेयरमैन, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव और श्रम मंत्रालय में मुख्य श्रमायुक्त को पहले ही पत्र भेजा जा चुका है। पांच दिन की बैंकिंग, विशेष भत्ते को मूल वेतन के साथ मिलाने और नयी पेंशन योजना को समाप्त करने की हमारी मांग लंबे समय से लंबित है।

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 31 जनवरी और एक फरवरी को दो दिन की बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। दो फरवरी को रविवार है। यूएफबीयू नौ ट्रेड यूनियनों का प्रतिनिधित्व करती है।

यूएफबीयू ने कहा है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो मार्च में तीन दिन की हड़ताल की जाएगी और उसके बाद उसने एक अप्रैल, 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की धमकी दी है। बैंक यूनियनों ने इस बार तीन चरणों में हड़ताल की योजना बनाई है।

यूएफबीयू के संयोजक संजीव कुमार बांदलिश ने कहा कि इस बारे में भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के चेयरमैन, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव और श्रम मंत्रालय में मुख्य श्रमायुक्त को पहले ही पत्र भेजा जा चुका है।

बांदलिश ने कहा कि हमने हड़ताल पर जाने का फैसला इसलिए लिया है कि क्योंकि वेतन में 20 प्रतिशत वृद्धि करने, पांच दिन की बैंकिंग, विशेष भत्ते को मूल वेतन के साथ मिलाने और नयी पेंशन योजना को समाप्त करने की हमारी मांग लंबे समय से लंबित है।

उन्होंने कहा कि सरकार को कुल 12 मांगें भेजी गई हैं। यूएफबीयू में नौ यूनियनें...आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए), आल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कनफेडरेशन आफ बैंक एम्पालाइज (एनसीबीई), आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) बैंक एम्पलाइज कनफेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआई), इंडियन नेशनल बैंक एम्पलाइन फेडरेशन (आईएनबीईएफ), इंडियन नेशनल बैंक आफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी), नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) और नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक आफिसर्स (एनओबीओ) शामिल हैं।

Web Title: Bank employees on strike for 20 percent increase in salary, banks closed on January 31, February 1 and 2, know what is the demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे