Bangladesh vs India ODI 2022: टीम इंडिया को बड़ा झटका, वनडे सीरीज से बाहर हो गए कप्तान!, टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध, कई टांके लगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2022 06:53 PM2022-12-07T18:53:35+5:302022-12-07T18:54:37+5:30

Bangladesh vs India ODI 2022: दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छोड़ा और इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा।

Bangladesh vs India ODI 2022 Team India Captain Rohit Sharma out ODI series playing in Test match also doubtful suffered thumb fielding multiple stitches | Bangladesh vs India ODI 2022: टीम इंडिया को बड़ा झटका, वनडे सीरीज से बाहर हो गए कप्तान!, टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध, कई टांके लगे

चटगांव में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये समय पर फिट होने पर भी सवाल बना हुआ है।

Highlightsशुरुआती उपचार के दौरान चोटिल हिस्से में कई टांके लगाने पड़े। फ्रेक्चर का पता करने के लिये कुछ और स्कैन कराये जाएंगे। चटगांव में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये समय पर फिट होने पर भी सवाल बना हुआ है।

Bangladesh vs India ODI 2022: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलना संदिग्ध है। वह बुधवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कैच लेने के प्रयास में बाएं अंगूठे और तर्जनी ऊंगली के बीच ‘वेबिंग’ में चोट लगा बैठे।

दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे रोहित ने मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छोड़ा और इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा। उन्हें स्कैन के लिये ढाका अस्पताल ले जाया गया और शुरुआती उपचार के दौरान चोटिल हिस्से में कई टांके लगाने पड़े।

माना जा रहा है कि फ्रेक्चर का पता करने के लिये कुछ और स्कैन कराये जाएंगे। इससे भारतीय कप्तान के बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये समय पर फिट होने पर भी सवाल बना हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।’’ रोहित चोटिल होने के बाद दूसरे वनडे में मैदान में नहीं उतर सके। उनके अंगूठे पर पट्टियां बंधी हुई थी। अगर टांके एक हफ्ते के भीतर कट जाते हैं तो भी वह पहला टेस्ट शुरू होने से पहले ट्रेनिंग नहीं कर पायेंगे।

इस बीच चोटों की समस्या से जूझने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर दूसरे वनडे में गेंदबाजी करते हुए ‘हैमस्ट्रिंग’ में जकड़न के कारण अपने कोटे के केवल तीन ओवर ही गेंदबाजी कर पाये। वहीं पहले वनडे में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पीठ में जकड़न के कारण दूसरे वनडे की टीम से बाहर कर दिया गया था। 

Web Title: Bangladesh vs India ODI 2022 Team India Captain Rohit Sharma out ODI series playing in Test match also doubtful suffered thumb fielding multiple stitches

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे