प्रणब मुखर्जी के निधन पर बांग्लादेश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक, पीएम शेख हसीना ने ऐसे किया उन्हें याद

By विनीत कुमार | Published: September 1, 2020 09:25 AM2020-09-01T09:25:28+5:302020-09-01T09:25:28+5:30

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बांग्लादेश की ओर से भी एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने अपनी संवेदना जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।

Bangladesh Sheikh Hasina announces national mourning in honour Pranab Mukherjee | प्रणब मुखर्जी के निधन पर बांग्लादेश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक, पीएम शेख हसीना ने ऐसे किया उन्हें याद

प्रणब मुखर्जी के सम्मान में बांग्लादेश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक (फाइल फोटो)

Highlightsप्रणब मुखर्जी के निधन पर बांग्लादेश में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणाप्रणब मुखर्जी और उनके परिवार के काफी करीब रही हैं शेख हसीना, पीएम मोदी को लिखा पत्र

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बांग्लादेश ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया था। वे 84 साल के थे। मुखर्जी कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली में 'रिसर्च एंड रेफरल' सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुनिया भर के कई अन्य दिग्गज नेताओं ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे अपने संवेदना पत्र में प्रणब मुखर्जी को सच्चा मित्र बताया है। उन्होंने लिखा है कि प्रणब दा को बांग्लादेशी लोगों का बहुत प्यार और सम्मान हासिल था। प्रणब मुखर्जी को साल 2013 में बांग्लादेश मुक्तियुद्ध सम्मान भी दिया गया था। 

शेख हसीना असल में प्रणब मुखर्जी और उनकी दिवंगत पत्नी शुभ्रा के काफी करीब रही हैं। वह शुभ्रा के 2015 में निधन पर खास तौर पर दिल्ली भी आईं थी।

पूर्व राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार आज दिल्ली में लोधी श्मशान घाट पर किया जाना है। उनके निधन पर भारत में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। साथ ही उनका फेफड़ों में संक्रमण के लिए भी इलाज किया जा रहा था। उन्हें इसके चलते रविवार को ‘सेप्टिक शॉक’ आया था। लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहे मुखर्जी सात बार सांसद रहे।

मुखर्जी के निधन की खबर आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर भारत आज दुखी है। देश के विकास में वह अमिट छाप छोड़ गए हैं। वह एक सर्वोत्कृष्ट विद्वान और उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ थे जिनकी सभी राजनीतिक दलों और समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रशंसा की जाती थी।’ 

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के दुखद निधन की खबर मिली। देश बहुत दुखी है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने में खुद को देश के साथ जोड़ता हूं। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’

Web Title: Bangladesh Sheikh Hasina announces national mourning in honour Pranab Mukherjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे