पत्नी ने की ऐसी डिमांड, पति ने गुस्से में कर डाले पत्नी के 15 टुकड़े
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 7, 2018 10:15 IST2018-04-07T10:15:06+5:302018-04-07T10:15:06+5:30
आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर शवों के टुकड़ों को चार बैगों में भरकर नहर में फेंक दिया था। हत्या के एक महीने बाद हुआ मामले का खुलासा।

पत्नी ने की ऐसी डिमांड, पति ने गुस्से में कर डाले पत्नी के 15 टुकड़े
बेंगलुरु, 7 अप्रैल: कर्नाटक के होसपेटे में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद उसने पत्नी के शरीर के 15 टुकड़े कर किए। पति ने ऐसा इसलिए किया क्यों कि पत्नी बार-बार कई दिनों से कार की डिमांड कर रही थी। पत्नी की हत्या के बाद पति ने लाश के टुकड़े को बैग में भरकर नहर में फेंक दिया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी चंद्रहास, जिनकी उम्र 27 साल है। वह होसपेटे का निवासी है। उसने अपनी 24 वर्षीय पत्नी भारती को कार की वजह से मार डाला है। चंद्रहास ने भारती के शव के तकरीबन 15 टुकड़े किए हैं और इन टुकड़ों को चार बैग में भरकर नहर में फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें- शीना बोरा मर्डर केस: इंद्राणी मुखर्जी हॉस्टिपल में भर्ती, हालत गंभीर
चंद्रहास पिछले दो साल से कपड़े की दुकान चला रहे हैं। चंद्रहास और भारती दोनों की लव मैरिज शादी है। दोनों ने एक-दूसरों को 2 साल तक डेट भी किया है।
19 फरवरी 2018 को पति-पत्नी में कार खरीदने को लेकर जमकर विवाद हुआ था। इसी दिन उसने अपनी पत्नी भारती को मौत के घाट उतार दिया था। वारदात के बाद चंद्रहास ने अपनी पत्नी के परिवार को धोखे में रखते हुए कहा कि वह गायब हो गई है। बाद में पुलिस ने इस बात का खुलासा किया कि उसकी पत्नी भारती कहीं गायब नहीं हुई थी बल्कि उसकी हत्या कर दी गई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।