प.बंगाल : मालदा विस्फोट स्थल पर आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: November 21, 2020 05:12 PM2020-11-21T17:12:02+5:302020-11-21T17:12:02+5:30

Bangal: Fire at Malda blast site, no casualties | प.बंगाल : मालदा विस्फोट स्थल पर आग लगी, कोई हताहत नहीं

प.बंगाल : मालदा विस्फोट स्थल पर आग लगी, कोई हताहत नहीं

कोलकाता, 21 नवंबर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में उस प्लास्टिक री-साइकिलिंग फैक्टरी के मलबे में शनिवार को आग लग गई जिसमें 19 नवंबर को हुए विस्फोट में छह व्यक्तियों की जान चली गई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर करीब एक बज कर बीस मिनट पर लगी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

सुजापुर में विस्फोट स्थल पर फॉरेन्सिक विशेषज्ञ नमूने एकत्र कर रहे थे और उसी दौरान आग लग गई।

अधिकारी ने बताया ‘‘लपटों से एक फॉरेन्सिक विशेषज्ञ के पीपीई ने भी आग पकड़ ली। हालांकि अधिकारी और टीम के अन्य सदस्य वहां से तत्काल हट कर सुरक्षित जगह पर पहुंचे और आग बुझा ली गई।’’

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

इस बीच, फॉरेन्सिक दल के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया ‘‘हमने विस्फोट स्थल से नमूने एकत्र किए है जिनकी रसायनिक जांच कर, विस्फोट के कारण का पता लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangal: Fire at Malda blast site, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे