नरेंद्र मोदी के बारे में बाल ठाकरे ने क्या कहा था....रवींद्र जडेजा ने किया पुराना वीडियो ट्वीट, चुनाव के बीच हो रहा वायरल
By विनीत कुमार | Published: December 1, 2022 03:47 PM2022-12-01T15:47:50+5:302022-12-01T15:51:14+5:30
रवींद्र जडेजा ने एक वीडियो ट्वीट किया है। यह वीडियो बाल ठाकरे से जुड़ा है। इसमें बाल ठाकरे गुजरात और प्रधानमंत्री नरेंद्र के बारे में बात कर रहे हैं।
अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव के तहत आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं और जडेजा ने उनके लिए खूब प्रचार भी किया है। रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तरी सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं। पिछले कुछ दिनों में जडेजा क्रिकेट के मैदान से हटकर राजनीति की पिच पर नजर आए और भाजपा के लिए समर्थन देने की भी अपील की।
इन सबके बीच जडेजा का एक ट्वीट भी चर्चा में है जो उन्होंने पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बुधवार को किया था। यह वीडियो शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे से जुड़ा है। इसमें बालासाहब यह कहते नजर आते हैं कि नरेंद्र मोदी के बिना गुजरात नहीं चल सकेगा।
जडेजा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बालासाहब हिंदी में कहते हैं, 'मेरा कहना इतना ही है कि नरेंद्र मोदी गया, गुजरात गया।' जडेजा यह वीडियो शेयर करते हुए वोटर्स को सचेत करने के अंदाज में लिखते हैं, 'अभी भी टाइम है, संमझ जाओ गुजरातियों।'
Abhi bhi time hai samaj jao gujaratiyo🙏🏻 #respect#balasahebthackeraypic.twitter.com/bwjO3Jj7iq
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 30, 2022
बता दें कि भाजपा ने इस बार अपने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा को टिकट नहीं दिया है। उन्हें स्थानीय स्तर पर हकुभा के नाम से जाना जाता है। भाजपा द्वारा रविंद्र जडेजा की पत्नी को जामनगर उत्तर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने कर्षण करमुर को उम्मीदवार बनाया है, जो भाजपा छोड़कर अरविंद केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए हैं।
कांग्रेस ने इस सीट से बिपेंद्रसिंह जडेजा को अपना उम्मीदवार बनाया है। दिलचस्प बात ये है कि एक ओर रवींद्र जडेजा की पत्नी चुनावी मैदान में हैं तो वहीं क्रिकेटर की बहन कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए प्रचार करती नजर आईं। जडेजा के पिता ने भी कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया है।