'हुकमरान समाज' बनने के अभियान में जुटे बहुजन समाज- परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम को याद करते हुए बोलीं मायावती

By भाषा | Published: October 9, 2022 09:54 AM2022-10-09T09:54:13+5:302022-10-09T10:04:15+5:30

परिनिर्वाण दिवस पर बोलते हुए सपा प्रमुख मायावती ने कहा, "देशभर के, खासकर उत्तर प्रदेश के लोगों ने यहां चार बार अपनी पार्टी की सत्ता प्राप्त करके यह देख लिया है कि सत्ता वह मास्टर चाबी है, जिससे तरक्की के बंद दरवाजे खुल सकते हैं।"

Bahujan Samaj engaged campaign become Hukmran Samaj Mayawati said remembering Kanshi Ram Parinirvana Day | 'हुकमरान समाज' बनने के अभियान में जुटे बहुजन समाज- परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम को याद करते हुए बोलीं मायावती

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपरिनिर्वाण दिवस पर सपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम को याद किया है। उन्होंने कहा है कि 'हुकमरान समाज' बनने के अभियान में बहुजन समाज जुटना होगा।यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता एक मास्टर चाबी है जिससे तरक्की के बंद दरवाजे खुल सकते हैं।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कहा कि बहुजन समाज आजादी के 75 वर्षों में अपने कानूनी और संवैधानिक अधिकार मांगते-मांगते थक गया है और अब उसे पूरी ताकत के साथ ‘हुक्मरान समाज’ बनने के अभियान में जुटना होगा। आपको बता दें कि मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर किए सिलसिलेवार ट्वीट में यह बात कही। 

मायावती ने क्या ट्वीट किया

इस पर बोलते हुए मायावती ने लिखा, “बहुजन समाज आजादी के बाद 75 वर्षों में अपना कानूनी व संवैधानिक हक मांगते-मांगते थक गया है। अब उसे पूरी ताकत के साथ ‘हुक्मरान समाज’ बनने के अभियान में जुट जाना होगा। उत्तर प्रदेश में होने वाला अगला कोई भी चुनाव आपके लिए परीक्षा हो सकता है, जिसमें सफलता उम्मीद की नई किरण साबित होगी।” 

सत्ता एक मास्टर चाबी है जिससे तरक्की के बंद दरवाजे खुल सकते हैं- मायावती

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “देशभर के, खासकर उत्तर प्रदेश के लोगों ने यहां चार बार अपनी पार्टी की सत्ता प्राप्त करके यह देख लिया है कि सत्ता वह मास्टर चाबी है, जिससे तरक्की के बंद दरवाजे खुल सकते हैं, इसीलिए यह अभियान हर कीमत पर जरूर जारी रहना चाहिए। यही आज के दिन का संदेश है और इसी संकल्प के साथ कार्य भी करना है।” 

मायावती ने कांशीराम को श्रद्धांजलि दी

बसपा अध्यक्ष ने कांशीराम को श्रद्धांजलि देते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, “बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति में उत्थान कर ‘हुक्मरान समाज’ बनाने के लिए बामसेफ, डीएस4 और बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित। उन्हें नमन कर रहे उनके सभी अनुयाइयों का तहेदिल से आभार।” 

Web Title: Bahujan Samaj engaged campaign become Hukmran Samaj Mayawati said remembering Kanshi Ram Parinirvana Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे