बदरुद्दीन अजमल ने योगी और हिमंत बिस्वा को पीएम का बताया असली दुश्मन, कहा- मोदी का असली नारा सबका साथ, सबका सत्यानाश है
By अनिल शर्मा | Published: February 22, 2023 03:33 PM2023-02-22T15:33:36+5:302023-02-22T16:22:59+5:30
सांसद बदरुद्दीन हिमंता बिस्वा सरमा पर असम में मुस्लिमों को सताने का आरोप लगाया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यहां तक कहा कि असम के मुख्यमंत्री को रात में 2 बजे सपने आते हैं कि बहुत दिनों से मुसलमानों को सताया नहीं है, इसलिए वो कुछ न कुछ करते रहते हैं।

बदरुद्दीन अजमल ने योगी और हिमंत बिस्वा को पीएम का बताया असली दुश्मन, कहा- मोदी का असली नारा सबका साथ, सबका सत्यानाश है
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) सांसद बदरुद्दीन अजमल ने एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा दुश्मन कह डाला। इस दौरान बदरुद्दीन ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि "मोदी का असली नारा सबका साथ, सबका सत्यानाश है।"
'एबीपी न्यूज' को दिए इंटरव्यू में अजमल ने हिमंत और योगी को मुस्लिम विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी चाहते हैं कि भाजपा को मुसलमानों का वोट मिले, लेकिन ये उसके खिलाफ काम करते हैं। सांसद बदरुद्दीन अजमल कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असली दुश्मन योगी आदित्यनाथ और हिमंत बिस्वा सरमा हैं। एआईयूडीएफ सांसद ने कहा कि भाजपा नेता नहीं चाहते कि मुसलमान पढ़ाई करें और शिक्षित हों।
सांसद बदरुद्दीन हिमंता बिस्वा सरमा पर असम में मुस्लिमों को सताने का आरोप लगाया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यहां तक कहा कि असम के मुख्यमंत्री को रात में 2 बजे सपने आते हैं कि बहुत दिनों से मुसलमानों को सताया नहीं है, इसलिए वो कुछ न कुछ करते रहते हैं।
बदरुद्दीन ने बाल विवाह को लेकर राज्य सरकार की कार्रवाई और एनआरसी पर भी अपनी राय रखी। बाल विवाह को लेकर उन्होंने कहा कि "सिर्फ कम उम्र की लड़कियों की शादी के मामले में हजारों मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने पूछा कि हिंदुओं को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया?" यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के सवाल पर बदरुद्दीन ने कहा कि लोग इसके खिलाफ हैं। वहीं एनआरसी-सीएए (NRC-CAA) को लेकर कहा कि हम मरते दम तक इसका विरोध करेंगे।