बाबुल सुप्रियो ने बंगाल के नतीजों और ममता बनर्जी पर किया ऐसा फेसबुक पोस्ट, बाद में करना पड़ा डिलीट

By विनीत कुमार | Published: May 2, 2021 08:56 PM2021-05-02T20:56:45+5:302021-05-02T20:56:45+5:30

West Bengal Assembly Election: पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत के बाद बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिसे उन्होंने बाद में खुद ही डिलीट कर दिया। इसमें उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने ऐतिहासिक गलती की है।

Babul Supriyo deleted facebook post on West Bengal Assembly Election result | बाबुल सुप्रियो ने बंगाल के नतीजों और ममता बनर्जी पर किया ऐसा फेसबुक पोस्ट, बाद में करना पड़ा डिलीट

बंगाल चुनाव के नतीजों पर बाबुल सुप्रियो का विवादित फेसबुक पोस्ट (फाइल फोटो)

Highlightsबाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर लिखा- बंगाल के लोगों ने बीजेपी को मौका नहीं देकर ऐतिहासिक गलती कीबाबुल सुप्रियो ने ये भी लिखा कि वे ममता बनर्जी को बधाई नहीं देंगे

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद ममता बनर्जी को बधाईयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह सहित कई और नेताओं ने उन्हें जीत की बधाई दी है। हालांकि, बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने इन परंपराओं से इतर ममता बनर्जी को बधाई देने से इनकार कर दिया।

बीजेपी सांसद ने फेसबुक पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक पोस्ट भी लिखा और फिर कुछ देर बाद उसे डिलीट कर दिया है। एनडीटीवी के अनुसार बाबुल सुप्रियो ने इस पोस्ट में बंगाल चुनाव के नतीजों को लोगों की ऐतिहासिक भूल करार दिया। साथ ही उन्होंने ममता को एक 'क्रूर महिला' भी कहा।

बाबुल सुप्रियो ने लिखा, 'न ही मैं ममता बनर्जी को बधाई दूंगा..न ही मैं ये कहना चाहता हूं कि मैं लोगों के फैसले का सम्मान करना चाहता हूं...ध्यान से सोचने पर पता चलता है कि बंगाल के लोगों ने बीजेपी को मौका नहीं देकर एक ऐतिहासिक गलती कर दी है...इस भ्रष्ट, बेईमान सरकार और क्रूर महिला को फिर से सत्ता में ला दिया है।'

बाबुल ने आगे लिखा, 'हां कानून का सम्मान करने वाले शख्स के तौर पर मैं एक लोकतांत्रिक देश में लोगों द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करता हूं। बस इतना ही...और न ज्यादा न कम!!' ये पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया गया।

पीएम मोदी ने दी ममता बनर्जी को बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत पर बधाई दी। उन्होंने बीजेपी के भी पहले से बंगाल में बेहतर प्रदर्शन पर लोगों को धन्यवाद कहा।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता बनर्जी और तमिलनाडु में द्रमुक की जीत के लिए एम के स्टालिन को बधाई दी। वहीं, निर्मला सीतारमण ने भी पश्चिम बंगाल में जीत पर ममता बनर्जी को बधाई दी।

Web Title: Babul Supriyo deleted facebook post on West Bengal Assembly Election result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे