Baba Siddique Shot Dead In Mumbai: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, हमलावरों ने मारीं गोलियां
By रुस्तम राणा | Updated: October 12, 2024 23:21 IST2024-10-12T22:50:30+5:302024-10-12T23:21:05+5:30
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि इस हमले में कम से कम एक गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लगी और उन्हें लगातार कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया। लेकिन वह बच नहीं सके।

Baba Siddique Shot Dead In Mumbai: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, हमलावरों ने मारीं गोलियां
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के अजित पवार गुट के सदस्य बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा में गोली मार दी गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सिद्दीकी पर उनके बेटे जीशान जो कि बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं, के दफ्तर में तीन गोलियां चलाई गईं। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कम से कम एक गोली सिद्दीकी के सीने में लगी और उन्हें लगातार कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया। लेकिन वह बच नहीं सके। सिद्दीकी, जो बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रहे थे, 48 वर्षों तक कांग्रेस से जुड़े रहे और फरवरी में पार्टी छोड़कर अजीत पवार की एनसीपी में शामिल हो गए थे। जीशान सिद्दीकी को अगस्त में कांग्रेस से निकाल दिया गया था। बता दें कि सिद्दीकी की हत्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई, जो इस साल के अंत में होने की उम्मीद है।
#UPDATE | Senior NCP leader Baba Siddique passes away: Lilavati Hospital https://t.co/P0VWePWldd
— ANI (@ANI) October 12, 2024
VIDEO | Visuals from the spot in Mumbai's Bandra East where NCP leader Baba Siddiqui was shot at earlier today. #BabaSiddiqui
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/XF52vwmFiJ— Press Trust of India (@PTI_News) October 12, 2024
विपक्षी दलों के कई नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिद्दीकी की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा: "बाबा सिद्दीकी जी पर गोलीबारी की खबर सुनकर स्तब्ध और स्तब्ध हूं। शहर में क्या चल रहा है? यह कैसे हो सकता है? मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं।"
बाबा सिद्दीकी कौन हैं?
सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे। 2014 के विधानसभा चुनाव में वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आशीष शेलार से हार गए थे। बाबा सिद्दीकी ने 2000 के प्रारंभ में पूर्ववर्ती कांग्रेस-अविभाजित एनसीपी सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। बांद्रा बॉय के नाम से मशहूर सिद्दीकी बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और सलमान खान के भी करीबी दोस्त थे।