टेलीकॉम इंडस्ट्री में घुसे बाबा रामदेव, पतंजलि ने लॉन्च किया 'स्वदेसी सिम कार्ड', मिलेगा Jio से ज्यादा फ्री डेटा

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 29, 2018 09:03 IST2018-05-29T08:07:23+5:302018-05-29T09:03:30+5:30

अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इसमें रोजाना 100 एसएमएस और रोजाना 2GB डेटा भी मिलेगा। यह रोमिंग फ्री सिम है।

Baba Ramdev in Telecom, Patanjali SIM, Swadesi SIM 2GB data daily free | टेलीकॉम इंडस्ट्री में घुसे बाबा रामदेव, पतंजलि ने लॉन्च किया 'स्वदेसी सिम कार्ड', मिलेगा Jio से ज्यादा फ्री डेटा

Swadeshi Samriddhi SIM cards| Patanjali sim cards| Ram dev Enters Telecom Sector

नई दिल्ली, 29 मईः योग के जरिए व्यापार में कूदे बाबा रामदेव ने अब टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। पतंजलि ब्रांड ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ मिलकर स्वदेसी सिम कार्ड लॉन्च कर दिया है। इसका नाम 'स्वदेसी समृद्धि सिम कार्ड' है। इसमें कुछ खास तरह के प्लान्स हैं। इन्हें बीएसएनएल जारी करेगा। लेकिन बीएसएनएल केवल उन्हीं ग्राहकों को यह प्लान दे सकता है, टेलीकॉम की भाषा में कहें तो ये प्लान केवल उन्हीं लोगों के लिए वैलिड है, जिनके पास पतंजलि सिम कार्ड है।

पतंजलि के सिम पर 2GB डेटा रोज

बीएसएनएल पतंजलि प्लान्स में पहला प्लान 144 रुपये का है। इसमें 'स्वदेसी सिम कार्ड' धारक किसी भी नेटवर्क पर मुंबई-दिल्ली सर्किल छोड़कर अनलिमिटेड कॉल कर सकता है। इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी होगी। कॉलिंग के अलावा इसमें रोजाना 100 एसएमएस और रोजाना 2GB डेटा भी मिलेगा। जबकि जियो भी एक दिन में 1 जीबी तक ही फ्री डेटा देता है। साथ ही यह रोमिंग फ्री सिम है।

टेलीकॉमटॉक के अनुसार इसमें 792 और 1584 रुपये के दो और प्लान्स हैं। इनमें 144 रुपये वाले प्लान की सुविधाएं ही रहेंगी। लेकिन इसकी वैलीडिटी के दिन बढ़ जाएंगे। 792 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी जहां 180 दिन व 1584 रुपये वाले में प्लान ग्राहकों को 365 दिन होगी।

पतंजलि के प्रोडक्ट पर 10 फीसदी की छूट

सिम कार्ड के जरिए ग्राहकों को पतंजलि प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। फिलवक्त इस सिम को टेस्ट के लिए पतंजलि कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। टेस्टिंग के बाद यह ग्राहकों तक पहुंचाया जाया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि इस सिम को उपयोग में लाने वाले को 2.5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी मिलते हैं पतंजलि के प्रोडक्ट

इस साल के शुरुआत से ही पतंजलि के प्रोडक्ट ऑनलाइन भी मिलने शुरू हुए थे। रामदेव इसके लिए प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों से करार किया था। उन्होंने इस मुहिम को 'हरिद्वार से हर द्वार तक' का स्लोगन दिया था। उसके बाद से कस्टमर पतंजलि के प्रॉडक्ट अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, ग्रोफर्स और बिगबास्केट समेत अन्य बड़े ऑनलाइन पोर्टल से खरीदने शुरू हो गए थे। इनके अलावा पतंजलि उत्पाद शॉपक्लूज व नेटमेड्स पर भी उपलब्ध कराए गए थे। पतंजलि हर दिन 10 लाख से भी ज्यादा ऑर्डर प्रोसेस करने की क्षमता रखती है।

यह भी पढ़ें- देश को हजारों करोड़ का चूना लगाने वाले 5 भगोड़े, इनकी 'घर वापसी' नहीं करा सकी मोदी सरकार

पतंजलि की ई-कॉमर्स साइट 

www.patanjaliayurved.net के नाम से है। मौजूदा समय में भी पतंजलि अपने निजी पोर्टल से ऑनलाइन अपने उत्पाद बेचती है। पतंजलि अब खुद बड़े स्तर पर ऑनलाइन आकर अपने उत्पाद बेचने की तैयारी कर रही है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Patanjali SIM Cards: After becoming India's most trusted Fast Moving Consumer Goods brand, Baba Ramdev's Patanjali entered the telecom sector. And launch Swadeshi Samriddhi SIM cards


Web Title: Baba Ramdev in Telecom, Patanjali SIM, Swadesi SIM 2GB data daily free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे