'बाबा का ढाबा' फिर चर्चा में, इसे मशहूर बनाने वाले यू-ट्यूबर पर हेराफेरी के आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: November 2, 2020 07:28 AM2020-11-02T07:28:42+5:302020-11-02T07:28:42+5:30

दिल्ली के मालवीय नगर में मौजूदा 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पैसे की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें मदद के आए पूरे पैसे नहीं दिए गए।

'Baba ka dhaba' owner files complaint against youtuber for Misappropriating Donations says police | 'बाबा का ढाबा' फिर चर्चा में, इसे मशहूर बनाने वाले यू-ट्यूबर पर हेराफेरी के आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

'बाबा का ढाबा' के मालिक पहुंचे थाने, यू-ट्यूबर के खिलाफ शिकायत (फाइल फोटो)

Highlights 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराईकांता प्रसाद का आरोप- वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दान करने वाले लोगों को दिए

हाल में दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में सोशल मीडिया की वजह से चर्चा में आए 'बाबा का ढाबा' एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पैसों की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है। 

कांता प्रसाद 80 साल के हैं और उनके एक वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पूरे देश में उनकी चर्चा हुई थी। ये वीडियो यूट्यूबर वासन ने सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस वीडियो में कांता प्रसाद ने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा बतायी थी। इसके बाद से उनकी मदद के लिए लोग सामने आए थे और ढाबे पर भी भीड़ बढ़ गई थी।

'मदद के सभी पैसे नहीं मिले' 

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, प्रसाद ने कहा कि वासन ने उनका वीडियो शूट किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की थी। 

उन्होंने आरोप लगाया कि वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किए और शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि एकत्र की।


वहीं, दूसरी ओर गौरव वासन ने सफाई में फेसबुक अकाउंट पर बैंक स्टेटमेंट जारी कर मदद के नाम पर मिली रकम का लेखा-जोखा साझा किया है।

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार कांता प्रसाद ने बताया कि उनके पास कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और इंग्लैंड जैसे देशों से लोगों के फोन आए थे। उन्होंने कहा है कि गौरव वासन से उन्हें 2 लाख रुपये का चेक मिला है था। हालांकि किससे कितनी रकम मिली है, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है।

Web Title: 'Baba ka dhaba' owner files complaint against youtuber for Misappropriating Donations says police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे