उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने सांसद बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में विकास पर एक रुपय का भी खर्च नहीं करा पाए हैं। आजम खान के साथ-साथ उनकी पत्नी तजीन फातिमा का भी यही हाल है। बता दें कि दोनों बीते तीन हफ्ते से जेल में बंद हैं। हालांकि, सपा सरकार में नगर विकास समेत आठ विभागों के मंत्री रहे आजम खां ने अपने शहर में अरबों रुपये का खर्च विकास पर किया है।
आजम खान रामपुर से नौ बार विधायक रह चुके हैं जबकि चार बार मंत्री रहे हैं। इसके साथ ही वह राज्यसभा में विपक्षी दल के नेता रहे हैं. लेकिन, सांसद बनने के बाद से आजम खान कुछ विकास नहीं करा पाए हैं। उनकी सांसद निधि की पहली किस्त में ढाई करोड़ रुपये पिछले साल जुलाई में आ गए थे।
इसके अलावा 14.82 लाख रुपये पहले का बकाया था। कुल मिलाकर दो करोड़ 64 लाख 82 हजार रुपये उनकी निधि में हैं। इस धनराशि से उनके प्रस्ताव पर ही विकास कार्य होंगे लेकिन, वह प्रस्ताव नहीं दे पा रहे हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक ने पत्र लिखा। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने। फिर भी कोई प्रस्ताव नहीं मिला तो जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ङ्क्षसह ने भी पत्र लिखा है।
डीएम का कहना है कि उन्हें समय से प्रस्ताव देने चाहिए थे। अगर वह प्रस्ताव दे देते तो पहली किस्त खर्च हो चुकी होती और दूसरी किस्त भी आ जाती।
बता दें कि अभी सांसद आजम बुरी तरह फंसे हुए हैं। उनके खिलाफ धोखाधड़ी, जमीने कब्जाने, मकान तोडऩे, हत्या के प्रयास, किताब चोरी, बकरी चोरी, भैंस चोरी, गाय चोरी आदि के 87 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। 70 मुकदमे तो थानों और अदालतों में विचाराधीन हैं। उनकी पत्नी पर तीन और बेटे अब्दुल्ला पर दस मुकदमे हैं।