आजाद, शर्मा ने कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव के कार्यक्रम का स्वागत किया, सोनिया की सराहना की

By भाषा | Published: October 16, 2021 09:52 PM2021-10-16T21:52:17+5:302021-10-16T21:52:17+5:30

Azad, Sharma welcome organizational election program in Congress, praise Sonia | आजाद, शर्मा ने कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव के कार्यक्रम का स्वागत किया, सोनिया की सराहना की

आजाद, शर्मा ने कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव के कार्यक्रम का स्वागत किया, सोनिया की सराहना की

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद घोषित संगठनात्मक चुनाव के कार्यक्रम का स्वागत किया और सोनिया गांधी के नेतृत्व की सराहना की।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक रचनात्मक थी और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।

इस बैठक में राहुल गांधी के करीब माने जाने वाले कुछ नेताओं ने ‘जी 23’ को निशाने पर भी लिया।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ‘जी 23’ के नेताओं पर हमला करने में सबसे आगे रहे।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व पर हमले का मकसद कांग्रेस को कमजोर करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करना है।

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इन नेताओं को पर्दे के पीछे बात करने की बजाय नेतृत्व के समक्ष अपनी चिंताएं प्रकट करनी चाहिए।

सूत्रों के अनुसार, आजाद ने सोनिया गांधी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि हर स्तर पर चुनाव की घोषणा स्वागत योग्य कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Azad, Sharma welcome organizational election program in Congress, praise Sonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे