अयोध्या में राम मंदिर निर्माणः 2023 तक श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल, गौशाला और योगशाला, जानें खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 9, 2021 07:16 PM2021-09-09T19:16:45+5:302021-09-09T19:17:56+5:30

Ayodhya's Ram Temple 2023: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से होगा और मंदिर परिसर में संग्रहालय, शोध केंद्र, गौशाला और एक योगशाला भी होगी।

Ayodhya's Ram Temple ready devotees 2023 open pink stones Rajasthan Gaushala and Yogashala uttar pradesh | अयोध्या में राम मंदिर निर्माणः 2023 तक श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल, गौशाला और योगशाला, जानें खासियत

मंदिर के परकोटा के लिए जोधपुर पत्थर का इस्तेमाल करने का निर्णय किया गया है।

Highlightsकुबेर टीला और सीता कूप जैसे स्मारकों के संरक्षण एवं विकास पर होगा।राजस्थान से लाए गए बंसी पहाड़पुर पत्थर और मार्बल से बनाया जाएगा।मंदिर के निर्माण में स्टील का इस्तेमाल नहीं होगा।

Ayodhya's Ram Temple 2023: अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर 2023 तक भक्तों के लिए खुल जाएगा। बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि, महासचिव चंपत राय, सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा और अनिल मिश्रा शामिल थे।

निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा भी टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स और लार्सन एंड टुब्रो के अधिकारियों के साथ मौजूद थे। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से होगा और मंदिर परिसर में संग्रहालय, शोध केंद्र, गौशाला और एक योगशाला भी होगी। यह जानकारी बृहस्पतिवार को मंदिर न्यास के सूत्रों ने दी।

उन्होंने बताया कि विशेष ध्यान कुबेर टीला और सीता कूप जैसे स्मारकों के संरक्षण एवं विकास पर होगा। उन्होंने कहा कि पूरे मंदिर परिसर में शून्य कार्बन उत्सर्जन और हरित भवन जैसी विशेषताएं होंगी। श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों की पिछले महीने बैठक हुई थी और बैठक के दौरान यह उल्लेख किया गया था कि मंदिर का निर्माण कार्य समय के मुताबिक आगे बढ़ रहा है और इसे 2023 से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘‘2023 तक श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे।’’

सूत्रों ने कहा कि मंदिर का ढांचा राजस्थान से लाए गए बंसी पहाड़पुर पत्थर और मार्बल से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर के निर्माण में करीब चार लाख पत्थर (बंसी पहाड़पुर) का इस्तेमाल होगा। मंदिर के निर्माण में स्टील का इस्तेमाल नहीं होगा। मंदिर के परकोटा के लिए जोधपुर पत्थर का इस्तेमाल करने का निर्णय किया गया है।’’

परकोटा (मंदिर परिसर) के लिए ले-आउट को अंतिम रूप दे दिया गया है और परिसर के बाहर के क्षेत्र में तीर्थयात्री सुविधा केंद्र, संग्रहालय, लेखागार, शोध केंद्र, ऑडिटोरियम, गौशाला, योगशाला और एक प्रशासनिक भवन होगा। मंदिर ढांचे के लंबे समय तक टिके रहने को ध्यान में रखकर न्यास इसका निर्माण करा रहा है। ढांचे का डिजाइन केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के मानकों के अनुरूप है। 

Web Title: Ayodhya's Ram Temple ready devotees 2023 open pink stones Rajasthan Gaushala and Yogashala uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे