अयोध्या रेप कांड: आरोपी के घर बुलडोजर, पीड़िता से मिल रो पड़े मंत्री संजय निषाद, कहा- अत्याचारी की कोई जाति नहीं

By आकाश चौरसिया | Published: August 3, 2024 04:41 PM2024-08-03T16:41:08+5:302024-08-03T17:10:26+5:30

Ayodhya rape case: पीड़िता से मिल यूपी के कबीना मंत्री संजय निषाद रो पड़े और कहा कि आरोपी जिस भी पार्टी से ताल्लुक रखता हो, उस पार्टी के दफ्तर के बाहर जाकर धरना देंगे।

Ayodhya rape case Bulldozer accused's house Minister Sanjay Nishad cry after met victim said matter is serious | अयोध्या रेप कांड: आरोपी के घर बुलडोजर, पीड़िता से मिल रो पड़े मंत्री संजय निषाद, कहा- अत्याचारी की कोई जाति नहीं

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअयोध्या रेप केस की पीड़िता से मिल यूपी के कबीना मंत्री संजय निषाद रो पड़ेयही नहीं कहा कि आरोपी जिस भी पार्टी से ताल्लुक रखता हो, वो बक्शा नहीं जाना चाहिएमंत्री ने कहा, समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे

Ayodhya rape case: अयोध्या रेप केस की पीड़िता से मिल यूपी के कबीना मंत्री संजय निषाद रो पड़े और कहा कि वो अपने समुदाय की रक्षा नहीं कर सकते, तो फिर किसकी करेंगे। यही नहीं कहा कि आरोपी जिस भी पार्टी से ताल्लुक रखता हो, उस पार्टी के दफ्तर के बाहर जाकर धरना देंगे। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने वाले की कोई जाति नहीं होती है। 

अयोध्या रेप केस में 2 अगस्त को FIR दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर चलाकर आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी को जमींदोज कर दिया है। इस बीच, यूपी सरकार ने थाना और चौकी प्रभारियों को भी निलंबित कर दिया। भदरसा के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नायर बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और संपत्ति की पैमाइश की। 

फिर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की गई। अयोध्या के जिलाधिकारी ने बताया कि मोईद खान की बेकरी को ध्वस्त कर दिया गया है। 

सिंह ने बताया कि बेकरी में एक बड़ा कमरा और एक छोटा कमरा था। यह अवैध रूप से तालाब के ऊपर बनाया गया था, जिसे ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले आज अयोध्या गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने छापा मारा। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने बेकरी में बनने वाले उत्पादों की जांच के आदेश दिए। मोईद खान भदरसा में एवन बेकरी नाम से बेकरी चलाते हैं। 

Web Title: Ayodhya rape case Bulldozer accused's house Minister Sanjay Nishad cry after met victim said matter is serious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे