दशहरा पर इस बार अयोध्या में भव्य रामलीला, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सहित रवि किशन निभाएंगे मुख्य किरदार, होगा लाइव प्रसारण

By रामदीप मिश्रा | Published: September 16, 2020 08:42 AM2020-09-16T08:42:56+5:302020-09-16T08:42:56+5:30

शाहबाज खान रावण की भूमिका निभाएंगे। रितु शिवपुरी कैकेयी की और राकेश बेदी विभीषण की भूमिका निभाएंगे। राम और सीता की भूमिका के लिए सोनू डागर और कविता जोशी को क्रमशः चुना गया है। 2016 में स्थापित मेरी मां फाउंडेशन, दिल्ली के कई प्रमुख रामलीलाओं से जुड़ा रहा है। 

Ayodhya grand Ramlila to be screened on TV, online, BJP MPs in key roles | दशहरा पर इस बार अयोध्या में भव्य रामलीला, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सहित रवि किशन निभाएंगे मुख्य किरदार, होगा लाइव प्रसारण

फाइल फोटो।

Highlightsअयोध्या में सरयू के तट के पास जहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उससे दो किमी से भी कम दूरी पर 17 से 25 अक्टूबर के बीच रामलीला का मंचन किया जाएगा।यह रामलीला सोशल मीडिया, सैटेलाइट टेलीविजन और यूट्यूब के दर्शकों के लिए आयोजित की जाएगी।

लखनऊः अयोध्या में सरयू के तट के पास जहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उससे दो किमी से भी कम दूरी पर 17 से 25 अक्टूबर के बीच रामलीला का मंचन किया जाएगा और इसमें बड़े-बड़े कलाकार भाग लेने वाले हैं। यह रामलीला सोशल मीडिया, सैटेलाइट टेलीविजन और यूट्यूब के दर्शकों के लिए आयोजित की जाएगी।

मेरी मां फाउंडेशन के संस्थापक व आयोजक सुभाष मलिक ने कहा कि रामलीला की शूटिंग के दौरान कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण किसी भी दर्शक को वहां आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी एपिसोड लक्ष्मण किला पर फिल्माए जाएंगे और एक फिल्म की तरह प्रसारित किए जाएंगे, ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित तरीके से देख सकें। बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह रामलीला के मुख्य सहायक हैं।

बताया गया है कि रामलीला में उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे, गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन भरत की भूमिका निभाएंगे, विंदू दारा सिंह हनुमान की भूमिका निभाएंगे, अभिनेता रज़ा मुराद अहिरावण का किरदार करेंगे और असरानी नारद मुनि का किरदार करेंगे।

मलिक ने बताया है कि शाहबाज खान रावण की भूमिका निभाएंगे। रितु शिवपुरी कैकेयी की और राकेश बेदी विभीषण की भूमिका निभाएंगे। राम और सीता की भूमिका के लिए सोनू डागर और कविता जोशी को क्रमशः चुना गया है। 2016 में स्थापित मेरी मां फाउंडेशन, दिल्ली के कई प्रमुख रामलीलाओं से जुड़ा रहा है। 

मलिक का कहना है कि अयोध्या रामलीला के लिए कास्टिंग दिल्ली में रामलीला मंच पर अभिनेताओं के अनुभव पर आधारित थी। मैंने उन्हें देखा है और उनके शानदार प्रदर्शन करने की कसम खा सकता हूं। बता दें, दिल्ली की एक रामलीला में मनोज तिवारी ने साल 2019 में परशुराम और 2018 में अंगद का किरदार निभाया था। 

Web Title: Ayodhya grand Ramlila to be screened on TV, online, BJP MPs in key roles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे