जम्मू-कश्मीरः अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर; कई कर्मचारियों, नागरिकों की हत्या में थे शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2022 09:06 AM2022-05-31T09:06:52+5:302022-05-31T09:11:04+5:30

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी अपराधों के अलावा शाहिद अरिपाल की एक महिला शकीला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था।

Awantipora encounter 2 Terrorists Killed In Kashmir One Of Them Was Behind Civilian Killings | जम्मू-कश्मीरः अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर; कई कर्मचारियों, नागरिकों की हत्या में थे शामिल

जम्मू-कश्मीरः अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर; कई कर्मचारियों, नागरिकों की हत्या में थे शामिल

Highlights मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मारे गए आतंकवादी एक सरकारी कर्मचारी सहित अन्य नागरिकों की हत्या में शामिल थे। मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के राजपोरा में सोमवार देर रात सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवाद रोधी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी एक सरकारी कर्मचारी सहित अन्य नागरिकों की हत्या में शामिल थे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है। अन्य आतंकवादी अपराधों के अलावा शाहिद अरिपाल की एक महिला शकीला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था।’’ 

Web Title: Awantipora encounter 2 Terrorists Killed In Kashmir One Of Them Was Behind Civilian Killings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे