ऑटो ड्राइवर, मजदूर, शहीदों के परिजन, शिक्षक-डॉक्टर, इनमें से ही 50 लोग होंगे केजरीवाल के VIP गेस्ट, शपथ ग्रहण समारोह में मंच करेंगे साझा

By अनुराग आनंद | Published: February 15, 2020 04:00 PM2020-02-15T16:00:59+5:302020-02-15T16:03:37+5:30

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को भी न्योता मुख्यमंत्री भेजा गया था, लेकिन पीएम मोदी रविवार को वाराणसी जा रहे हैं। ऐसे में वह अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। यह साफ जाहिर हो गया है। 

Auto drivers, laborers, families of martyrs, teachers and doctors, only 50 of these people will be arvind Kejriwal's VIP guests, narendra modi manish sisodia swearing ceremony | ऑटो ड्राइवर, मजदूर, शहीदों के परिजन, शिक्षक-डॉक्टर, इनमें से ही 50 लोग होंगे केजरीवाल के VIP गेस्ट, शपथ ग्रहण समारोह में मंच करेंगे साझा

अरविंद केजरीवाल रविवार को लेंगे शपथ

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी के अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना कम है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को बनाने वाले मजदूर होंगे कार्यक्रम के वीआईपी गेस्ट।

दिल्ली चुनाव में जीत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान उनके साथ कुल 6 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। केजरीवाल ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई अहम लोगों को भी अमंत्रित किया है।

आम आदमी पार्टी ने इस समारोह को यादगार बनाने के लिए उन 50 लोगों को आमंत्रित किया है, जिन्होंने दिल्ली के निर्माण में अहम भूमिका निभाया है। इन लोगों में से मजदूर, ऑटो ड्राइवर व शहीदों के परिजन समेत 50 लोग शामिल होंगे। हालांकि, दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अन्ना हजारे को शामिल होने के लिए खबर लिखने तक आमंत्रण नहीं भेजा गया है। 

आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि रविवार को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ‘‘दिल्ली निर्माण’’ के लिए जिम्मेदार रहे विभिन्न क्षेत्रों से करीब 50 लोग मंच साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि इन 50 लोगों में शिक्षक, बस मार्शल, सिग्नेचर ब्रिज के वास्तुकार और काम के दौरान अपना जीवन गंवाने वाले दमकल कर्मियों के परिवार एवं अन्य शामिल हैं। 

आप ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीटें जीतीं जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की और कांग्रेस लगातार दूसरी बार भी खाता नहीं खोल पाई। केजरीवाल रविवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। 

इसके अलावा, जय भीम जैसी योजनाओं के लाभार्थी बच्चे, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर, बाइक एम्बुलेंस के ड्राइवर, सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट समेत तमाम लोगों को शपथ ग्रहण के लिए न्योता भेजा गया है। 

इसके साथ ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को भी न्योता मुख्यमंत्री भेजा गया था, लेकिन पीएम मोदी रविवार को वाराणसी जा रहे हैं। ऐसे में वह अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो पाएंगे ऐसी संभावना कम है। 

इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने साफ कर दिया है उनके लिए दूसरे राज्यों के किसी नेता या बड़े लोगों की तुलना में वह सभी लोग खास हैं जो दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। 

 

English summary :
Auto drivers, laborers, families of martyrs, teachers and doctors, only 50 of these people will be arvind Kejriwal's VIP guests, narendra modi manish sisodia swearing ceremony


Web Title: Auto drivers, laborers, families of martyrs, teachers and doctors, only 50 of these people will be arvind Kejriwal's VIP guests, narendra modi manish sisodia swearing ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे