स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो पलटा, 11 बच्चे घायल

By भाषा | Published: November 25, 2021 08:45 PM2021-11-25T20:45:31+5:302021-11-25T20:45:31+5:30

Auto carrying school children overturned, 11 children injured | स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो पलटा, 11 बच्चे घायल

स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो पलटा, 11 बच्चे घायल

जींद (हरियाणा), 25 नवम्बर हरियाणा में जींद में नंदीशला के सामने बृहस्पतिवार को स्कूली विद्यार्थियों को लेकर जा रहे ऑटो के पलट जाने से 11 बच्चे घायल हो गए।

जिला परिवहन अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बैठाने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

परिवहन विभाग के अनुसार क्राइस्ट राजा कान्वेंट स्कूल की बृहस्पतिवार को छुट्टी होने के बाद अमन अपने ऑटो में11 विद्यार्थियों को लेकर जा रहा था। इसी बीच जयंती देवी मंदिर के निकट ऑटो के सामने मोटरसाइकिल सवार आ गया। जैसे ही अमन ने मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश की आटो डिवाइडर पर पलट गया और उसमें सवार छात्र फंस गए। इस हादसे में 10 बच्चों को मामूली चोट आयी जबकि कृष्णा कालोनी निवासी आठवीं कक्षा का एक अन्य छात्र ऑटो के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। परिजन उसको हिसार के निजी अस्पताल में ले गए हैं।

क्राइस्ट राजा कान्वेंट स्कूल की प्राचार्या रंचिता ने कहा कि परिजनों ने खुद ही ऑटो लगाया हुआ है, स्कूल की तरफ से स्पष्ट आदेश हैं कि परिजन खुद ही बच्चों को लेकर जाएं या स्कूल की बस में विद्यार्थियों को भेजे। उनके अनुसार इस ऑटो का स्कूल से कोई संबंध नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Auto carrying school children overturned, 11 children injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे