"हम फ्लाइट आगे नहीं ले जा सकते...", हांगकांग से दिल्ली आ रहे पायलट का ऑडियो वायरल, तकनीकी खराबी के बाद विमान कराया लैंड

By अंजली चौहान | Updated: June 17, 2025 08:15 IST2025-06-17T08:13:22+5:302025-06-17T08:15:39+5:30

Air India: दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जो उसी मॉडल का था जो 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

audio of pilot coming from Hong Kong to Delhi goes viral plane lands after technical fault | "हम फ्लाइट आगे नहीं ले जा सकते...", हांगकांग से दिल्ली आ रहे पायलट का ऑडियो वायरल, तकनीकी खराबी के बाद विमान कराया लैंड

"हम फ्लाइट आगे नहीं ले जा सकते...", हांगकांग से दिल्ली आ रहे पायलट का ऑडियो वायरल, तकनीकी खराबी के बाद विमान कराया लैंड

Air India: हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट को अचानक तकनीकी खराबी की वजह है वापस लौटना पड़ा। एयर इंडिया ड्रीमलाइनर के पायलट ने समय रहते ही विमान को आगे न ले जाने का फैसला किया और वापस हांगकांग उतार दिया। इस पूरी घटना के दौरान का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पायलट और एटीसी के बीच की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

पायलट को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हम आगे नहीं बढ़ना चाहते।" पायलट ने वापस लौटने का फैसला करने से पहले तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए हांगकांग के करीब रहने का अनुरोध किया। इस ऑडियो में पायलटों ने एटीसी को सूचित किया कि वे आगे नहीं बढ़ना चाहते और उन्होंने वापस लौटने की मंजूरी मांगी।

जहां करीब 90 मिनट की उड़ान के बाद हांगकांग लौटे एयर इंडिया ड्रीमलाइनर के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के बीच बातचीत का यह ऑडियो वायरल हो रहा है। 

गौरतलब है कि विमान हांगकांग से दिल्ली जा रहा था और सोमवार को पायलटों को बीच हवा में तकनीकी गड़बड़ी का पता चलने के बाद विमान अपने मूल स्थान पर वापस लौट आया। विमान संख्या एआई 315 ने हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह करीब 9:30 बजे उड़ान भरी, लेकिन 90 मिनट के भीतर ही वापस लौट आया।

विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जो 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के समान मॉडल का था, जिसमें सवार 242 में से 241 लोग मारे गए थे और कई अन्य जमीन पर थे।

बताया जा रहा है कि विमान वापस लौटने से पहले हांगकांग हवाई क्षेत्र के आसपास ही रुका था। एयर इंडिया ने बाद में एक बयान जारी कर कहा, "यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य दिल्ली तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की योजना बनाई गई है। हम इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण होने वाली असुविधा को कम करने के लिए सभी आवश्यक ऑन-ग्राउंड सहायता प्रदान कर रहे हैं।"

यह घटना हाल के दिनों में बोइंग 787-8 मॉडल से जुड़ी दूसरी घटना है। चेन्नई जाने वाले ब्रिटिश एयरवेज ड्रीमलाइनर को रविवार को तकनीकी समस्याओं के कारण लंदन लौटना पड़ा। इसके अलावा, हैदराबाद जाने वाले लुफ्थांसा के एक विमान को बम की धमकी मिलने और लैंडिंग क्लीयरेंस न मिलने के बाद फ्रैंकफर्ट वापस लौटना पड़ा।

उड़ान से जुड़ी हाल की घटनाओं ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है, खासकर ड्रीमलाइनर से जुड़ी घटनाओं ने।

Web Title: audio of pilot coming from Hong Kong to Delhi goes viral plane lands after technical fault

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे