अनुराग ठाकुर ने लेह में चीन पर हमला करते हुए कहा, "भारत की रक्षा प्रणाली बेहद मजबूत, लद्दाख के लोग बाहरी प्रभावों से बेखौफ रहें"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 13, 2023 09:12 IST2023-07-13T09:07:21+5:302023-07-13T09:12:51+5:30

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लद्दाख दौरे पर पड़ोसी देश चीन पर बेहद आक्रामक हमला करते हुए कहा कि भारत न केवल दक्षिण एशिया बल्कि विश्व के मानचित्र पर सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है क्योंकि भारत के पास बेहद मजबूत सैन्य ताकत मौजूद है।

Attacking China in Leh, Anurag Thakur said, "India's defense system is very strong, people of Ladakh should be unafraid of external influences" | अनुराग ठाकुर ने लेह में चीन पर हमला करते हुए कहा, "भारत की रक्षा प्रणाली बेहद मजबूत, लद्दाख के लोग बाहरी प्रभावों से बेखौफ रहें"

अनुराग ठाकुर ने लेह में चीन पर हमला करते हुए कहा, "भारत की रक्षा प्रणाली बेहद मजबूत, लद्दाख के लोग बाहरी प्रभावों से बेखौफ रहें"

Highlightsकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लद्दाख दौरे पर चीन को लिया आड़े हाथों, किया आक्रामक हमलाभारत न केवल दक्षिण एशिया बल्कि विश्व के मानचित्र पर सबसे शक्तिशाली देशों में से एक हैभारत की मजबूत सैन्य ताकत लगातार लद्दाख की रक्षा में लगी हुई है, जनता बेफिक्र रहे

लेह: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दो दिवसीय लद्दाख दौरे के आखिरी दिन बुधवार को पड़ोसी देश चीन पर बेहद आक्रामक हमला करते हुए कहा कि भारत न केवल दक्षिण एशिया बल्कि विश्व के मानचित्र पर सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है क्योंकि भारत के पास बेहद मजबूत सैन्य ताकत मौजूद है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सेना और आईटीबीपी जवानों के साथ-साथ भारत-चीन सीमा के पास चुमुर क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत में कहा, "हमारे पास मजबूत सैन्य बल है और वो लगातार लद्दाख की रक्षा में लगे हुए हैं। इसलिए लद्दाख के लोगों को बाहरी प्रभावों की कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। सरकार ने सीमाओं की सुरक्षा के लिए बेहद पुख्ता कदम उठाए हैं और पूरा देश लद्दाख के पीछे खड़ा है।"

अनुराग ठाकुर ने लेह से 211 किलोमीटर दूर करज़ोक गांव में आईटीबीपी जवानों के साथ बातचीत में कहा, "मौजूदा सरकार भारत को एक मजबूत और बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही है और यही कारण है कि सरकार देश के रक्षा बलों को संपूर्ण समर्थन कर रही है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक बन गया है।”

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि देश की सैन्य ताकतों की दृढ़ता के कारण अन्य देशों ले लगती हुई हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सशस्त्र बलों के तीनों अंगों को मजबूत करने के लिए अनवरत कड़ी मेहनत कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि देश की भलाई के लिए काम करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने रक्षा उपकरण के निर्माण कार्य पर बात करते हुए कहा कि पहले देश रक्षा उपकरणों के लिए विदेशी आयात पर निर्भर था, लेकिन पीएम मोदी के "आत्मनिर्भर भारत" के तहत इस समय देश रक्षा क्षेत्र में 400 से अधिक वस्तुओं का निर्माण स्वदेश में कर रहा है। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष 1 लाख करोड़ रुपये के रक्षा उपकरणों का निर्माण देश में हुआ और साथ ही 16,000 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरणों का भारत ने निर्यात भी किया, जो बड़ी उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों द्वारा रक्षा उपकरण निर्माण में नवीनतम तकनीकों के उपयोग ने विदेशी कंपनियों को भी जुड़ने के लिए आकर्षित किया है।

करज़ोक गांव में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की प्राथमिकता है कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का विकास तेजी से हो और सरकार लद्दाख को समृद्धि और विकसित बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र का प्रयास है कि डिजिटल कनेक्टिविटी, सड़क कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, जल जीवन मिशन और खेल बुनियादी ढांचे में सुधार करके लद्दाख को खुद के बूते खड़ा करने का प्रयास किया जाए। 

Web Title: Attacking China in Leh, Anurag Thakur said, "India's defense system is very strong, people of Ladakh should be unafraid of external influences"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे