डाकिये के घर से 10 बोरी एटीएम, चेक बुक के साथ ही शादी कार्ड व शोक संदेश हुए बरामद

By धीरेंद्र जैन | Published: October 20, 2019 08:06 AM2019-10-20T08:06:04+5:302019-10-20T08:06:04+5:30

डाकिया राजकुमार प्रतिदिन डाकघर से डाक लेकर तो जाता था लेकिन वितरित करने की बजाय उनको अपने घर ले जाकर डाल देता था।

ATM, check book as well as wedding card and condolence message were recovered from the postman's house | डाकिये के घर से 10 बोरी एटीएम, चेक बुक के साथ ही शादी कार्ड व शोक संदेश हुए बरामद

डाकिये के घर से 10 बोरी एटीएम, चेक बुक के साथ ही शादी कार्ड व शोक संदेश हुए बरामद

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक डाकिया गत एक साल से लोगों के पत्र पहुंचाने के बजाय उनको अपने घर पर एकत्र करता रहा। दो दिन पूर्व जब शिकायत उच्च स्तर पर पहुंची तो डाक विभाग और पुलिस ने मिलकर मामले की जांच की।

जब वे डाकिये के घर पहुंचे जो वहां से 10 बोरियों में एटीएम, चेक बुक, पत्र सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र, पेन कार्ड शोकसंदेश, आदि बरामद हुए। इस मामले में दोषी डाकिये को निलंबित कर दिया गया है।

बीकानेर शहर के अधिकांश लोगों को पिछले एक साल से डाक नहीं मिल रही थी। इसकी वे कई बार शिकायत दर्ज करा चुके थे। जयपुर में मुख्य डाकघर में मामला पहुंचा तो दो दिन पूर्व बीकानेर शहर के शिवबाड़ी डाकघर की जांच की गई। 

वहां सामने आया कि डाकिया राजकुमार डाक लोगों तक नहीं पहुंचा रहा है। लोगों से पूछताछ में सामने आया कि डाकिया राजकुमार प्रतिदिन डाकघर से डाक लेकर तो जाता था लेकिन वितरित करने की बजाय उनको अपने घर ले जाकर डाल देता था।

Web Title: ATM, check book as well as wedding card and condolence message were recovered from the postman's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे