एनकाउंटर में अतीक अहमद के बेटे असद को मारा गिराने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी STF को सराहा

By रुस्तम राणा | Published: April 13, 2023 04:06 PM2023-04-13T16:06:06+5:302023-04-13T16:06:06+5:30

झांसी में गुरुवार को मुठभेड़ में गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के भगोड़े बेटे असद और उसके साथी गुलाम को मार गिराया। सीएम योगी ने शूटआउट में शामिल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम की तारीफ की।

Atiq Ahmed's Son Asad Killed In Jhansi Encounter CM Yogi Adityanath Praises UP STF | एनकाउंटर में अतीक अहमद के बेटे असद को मारा गिराने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी STF को सराहा

एनकाउंटर में अतीक अहमद के बेटे असद को मारा गिराने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी STF को सराहा

Highlightsसीएम योगी ने शूटआउट में शामिल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम की तारीफ कीमुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, योगी को प्रमुख सचिव (गृह) ने मुठभेड़ की जानकारी दीएनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक ली

लखनऊ: गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के भगोड़े बेटे असद और उसके साथी गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अधिकारियों की प्रशंसा की। झांसी में गुरुवार को मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ ने दोनों को मार गिराया। सीएम योगी ने शूटआउट में शामिल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम की तारीफ की।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आया बयान 

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, योगी को प्रमुख सचिव (गृह) ने मुठभेड़ की जानकारी दी। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री के समक्ष रिपोर्ट भी रखी गई थी। असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक ली। सीएम योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ-साथ डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। 

उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे दोनों

असद और गुलाम दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। इनमें से प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। विशेष महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "असद और गुलाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्या मामले में वांछित थे और प्रत्येक पर 5 लाख रुपये का इनाम था। वे यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए।"

अतीक अहमद की उमेश पाल की हत्याकांड में हुई पेशी

मुठभेड़ के दिन ही गैंगस्टर अतीक अहमद को उमेश पाल की हत्या के मामले में प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं कथित मुठभेड़ स्थल पर एक मोटरसाइकिल के पास असद और गुलाम के शव पड़े हुए दिखाई दिए।

Web Title: Atiq Ahmed's Son Asad Killed In Jhansi Encounter CM Yogi Adityanath Praises UP STF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे