असम: युवती का आरोप- बुर्का की जगह जींस पहनने पर दुकानदार ने अपमानित किया, धक्का देकर बाहर निकाला

By विशाल कुमार | Updated: November 2, 2021 10:24 IST2021-11-02T10:21:22+5:302021-11-02T10:24:23+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेन सिंह ने कहा कि घटना 25 अक्टूबर की है. हमने मुख्य आरोपियों नूरुल अमीन, सफीकुल इस्लाम और रफीकुल इस्लाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

assams-girl burqa-incident-shamed-thrown-out-of-shop-for-wearing-jeans-not-burqa | असम: युवती का आरोप- बुर्का की जगह जींस पहनने पर दुकानदार ने अपमानित किया, धक्का देकर बाहर निकाला

असम: युवती का आरोप- बुर्का की जगह जींस पहनने पर दुकानदार ने अपमानित किया, धक्का देकर बाहर निकाला

Highlightsमामला असम के बिश्वनाथ जिले है.लड़की के पिता ने विरोध करने पर पिटाई का आरोप लगाया.पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

गुवाहाटी:असम की एक युवती ने बुर्का के बजाय जींस पहनने पर कथित तौर पर एक दुकानदार नूरुल अमीन द्वारा अपमानित किए जाने और दुकान से धक्का देकर बाहर किए जाने की आरोप लगाया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला असम के बिश्वनाथ जिले है. जहां पिछले हफ्ते जब लड़की के पिता घटना का विरोध दर्ज कराने गए तो दुकानदार और दो अन्य ने उन्हें भी प्रताड़ित किया. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लड़की ने कहा कि जब मैं दुकान पर पहुंची तो वृद्ध दुकानदार ने कहा कि अगर मैं जींस में उनके घर जाती, तो इसका उनके परिवार पर असर पड़ता क्योंकि उनकी बहू बुर्का या हिजाब पहनती है.

लड़की के पिता ने दुकानदार के परिजनों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग लड़कियों को बुर्का और हिजाब पहनने के लिए मजबूर कर रहे हैं और असम में तालिबानी व्यवस्था लागू करना चाहते हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेन सिंह ने कहा कि घटना 25 अक्टूबर की है. हमने मुख्य आरोपियों नूरुल अमीन, सफीकुल इस्लाम और रफीकुल इस्लाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. परिवार के सदस्यों ने बिश्वनाथ चरियाली पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई और शिकायत के आधार पर हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Web Title: assams-girl burqa-incident-shamed-thrown-out-of-shop-for-wearing-jeans-not-burqa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे