असम पंचायत चुनावः 355 एपी सीट पर आगे भाजपा, कांग्रेस खाते में 21, जानें अन्य दल का हाल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2025 21:54 IST2025-05-11T21:53:07+5:302025-05-11T21:54:02+5:30
एएसईसी आयुक्त आलोक कुमार ने कहा, ‘‘हमें जिलों से अभी तक कोई अन्य रुझान या परिणाम नहीं मिले हैं।

file photo
गुवाहाटीः असम पंचायत चुनाव की मतगणना में भाजपा आगे है। मतगणना रविवार सुबह से ही पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद पहली बार 27 जिलों में दो मई और सात मई को दो चरणों में पंचायत चुनाव हुआ था। दोनों चरणों की मतगणना सुबह आठ बजे से एक साथ हो रही है। असम राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने माजुली जिले में आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की छह सीट पर जीत हासिल की है। एएसईसी आयुक्त आलोक कुमार ने कहा, ‘‘हमें जिलों से अभी तक कोई अन्य रुझान या परिणाम नहीं मिले हैं।
पंचायत मतों की गिनती एक बहुत ही जटिल काम है, जिसमें प्रत्येक पंचायत के लिए तीन मतपत्र होते हैं। यह कल रात तक जारी रहेगी।’’ कुल सीटों में 21,920 ग्राम पंचायत (जीपी) सीट शामिल हैं, जिनमें से 10,883 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 2,192 आंचलिक पंचायत (एपी) सदस्यों के लिए भी मतदान हुआ, जिनमें से 1,124 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
इसके साथ ही 397 जिला परिषद (जेडपी) सदस्यों के लिए भी मतदान हुआ, जिनमें से 199 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। सूत्रों ने बताया कि भाजपा 355 एपी सीट पर आगे है और उसकी सहयोगी अगप 42 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 21 एपी निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है। जिला परिषद के मामले में भाजपा 35 और असम गण परिषद (अगप) दो सीट पर आगे है।
कांग्रेस अब तक किसी भी जिला परिषद सीट पर आगे नहीं है। जी.पी. सीट के लिए उम्मीदवारों को पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं थी और उन सभी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2,912 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए जिनमें 34 जिला परिषद सदस्य, 311 एपी सदस्य और 2,567 जीपी वार्ड सदस्य शामिल हैं।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य भर के सभी 39 केंद्रों पर मतों की गिनती शुरू हो गई। उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट इस कार्य के लिए सुबह-सुबह ही पहुंच गए थे।’’ उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा और व्यवधानों को देखते हुए प्रशासन ने ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘चुनाव में हजारों सीट हैं। हम जल्द से जल्द मतगणना पूरी करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, हमारा मानना है कि इसके कल तक खिंचने की संभावना है।’’ इस चुनाव में कुल 1.80 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र थे और 74.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।