असम विधानसभाः हाफिज बशीर अहमद को एआईयूडीएफ का विधायक दल का नेता चुना गया
By भाषा | Updated: May 5, 2021 19:43 IST2021-05-05T19:43:19+5:302021-05-05T19:43:19+5:30

असम विधानसभाः हाफिज बशीर अहमद को एआईयूडीएफ का विधायक दल का नेता चुना गया
गुवाहाटी, पांच मई ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को पार्टी के महासचिव हाफिज बशीर अहमद को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना। बैठक में अमिनुल इस्लाम को विधायक दल का उप नेता चुना गया। एआईयूडीएफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हाफिज रफीकुल इस्लाम को चीफ व्हिप और फनीधर तालुकदार को विधायक दल का सचिव चुना गया।
पार्टी के प्रवक्ता हैदर हुसैन बोरा ने कहा कि नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक पार्टी अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल की उपस्थिति में हुई।
अजमल ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें लोगों से जुड़े मुद्दे उठाकर मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करने को कहा।
असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत गठबंधन का हिस्सा रहे एआईयूडीएफ ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है। राज्य विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार भाजपा नीत राजग ने जीत दर्ज कर सत्ता बरकरार रखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।