असम: गैस के कुएं में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती है लपटें, सीएम ने मांगी सेना की मदद

By अजीत कुमार सिंह | Published: June 9, 2020 07:59 PM2020-06-09T19:59:36+5:302020-06-09T19:59:36+5:30

तिनसुकिया जिले के बागजान में ऑयल इंडिया के गैस के कुएं में लगी आग ने भीषण रुप ले लिया है. बागजान कुएं से पिछले 14 दिनों से गैस लीक हो रही थी. आग पर काबू पाने के लिए असम सरकार ने सेना और एयरफोर्स से मदद मांगी है. गैस रिसाव के समय से इलाके में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) तैनात किया गया है.

Assam: Fierce fire in gas well, flames can be seen from many kilometers away, CM asks for army's help | असम: गैस के कुएं में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती है लपटें, सीएम ने मांगी सेना की मदद

आग पर काबू पाने के लिए असम सरकार ने सेना और एयरफोर्स से मदद मांगी है.

Highlights ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में लगी आग इतनी भयानक है कि इसे 2 किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है.ऑयल इंडिया लिमिटेड ने हर प्रभावित परिवार को 30,000 रुपये की वित्तीय राहत देने की घोषणा की है.इस कुएं के 1.5 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले कम से कम 6,000 लोगों को निकाला गया और राहत शिविरों में रखा गया है.

गुवाहाटी:असम के तिनसुकिया जिले के बागजान में आयल इंडिया लिमिटेड के तेल कुंए में लगी आग ने भीषण रुप ले लिया है. बागजान कुएं से पिछले 14 दिनों से गैस लीक हो रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आज दोपहर में लगी आस पास के इलाकों को भी अपनी चपेट में ले सकती है.

देखें वीडियो :

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में लगी आग इतनी भयानक है कि इसे 2 किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है. आग पर काबू पाने के लिए असम सरकार ने सेना और एयरफोर्स से मदद मांगी है. गैस रिसाव के समय से इलाके में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) तैनात किया गया है और असम के शीर्ष अधिकारी भी हालात की समीक्षा कर रहे हैं. 

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने इस घटना के बारे में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी बात की है. 

दोपहर में जब आग लगी तब सिंगापुर की कंपनी 'अलर्ट डिजास्टर' के तीन एक्सपर्ट घटना घटना स्थल पर मौजूद और वहां से कुछ उपकरणों को कहीं और ले जाया जा रहा था. रिसाव के बाद सिंगापुर की 'अलर्ट डिजास्टर' कंपनी के तीनों एक्सपर्ट लीकेज रोकने के उपाय कर रहे थे. 

 कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार इस आग में अभी किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. आग को काबू में करने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 

ऑयल इंडिया का कहना है कि वो स्थित से निपटने के लिए हर ज़रूरी कदम उठा रही है.

 डिब्रू-साईखोवा राष्ट्रीय उद्यान के पास मौजूद ऑयल इंडिया के इस कुएं में धमाका हुआ जिसके बाद गैस लीक होने लगी. रिसाव और आग लगने के बाद जिला प्रशासन इलाके के आस पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रही हैं.

ऑयल इंडिया का ये कुआं गुवाहाटी से 500 किलोमीटर दूर हैं. इस कुएं के 1.5 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले कम से कम 6,000 लोगों को निकाला गया और राहत शिविरों में रखा गया है. ऑयल इंडिया लिमिटेड ने भी हर प्रभावित परिवार को 30,000 रुपये की वित्तीय राहत देने की घोषणा की है. 
 

Web Title: Assam: Fierce fire in gas well, flames can be seen from many kilometers away, CM asks for army's help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे