अशोका होटल में शाह ने एनडीए नेताओं को डिनर पर बुलाया, पीएम मोदी, नीतीश सहित कई दिग्गज पहुंचे
By सतीश कुमार सिंह | Published: May 21, 2019 09:00 PM2019-05-21T21:00:50+5:302019-05-21T21:01:24+5:30
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए नेताओं को रात्रिभोज दिया। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता पहुंचे। एनडीए नेताओं के लिए आयोजित रात्रि भोज में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के अशोका होटल पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अशोका होटल पहुंच गए हैं।

अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मैं पिछले 5 वर्षों में टीम मोदी सरकार को उनकी कड़ी मेहनत और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूं। आइए इस गति को हम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत के लिए जारी रखें। भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिपरिषद के आभार मिलन की तस्वीरें साझा कर रहा हूं।'
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए नेताओं को रात्रिभोज दिया। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता पहुंचे। एनडीए नेताओं के लिए आयोजित रात्रि भोज में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के अशोका होटल पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अशोका होटल पहुंच गए हैं।
Delhi: Visuals from Ashoka Hotel where NDA leaders dinner is underway. PM Narendra Modi felicitated by alliance leaders pic.twitter.com/63apZhSGNG
— ANI (@ANI) May 21, 2019
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at Ashoka Hotel for NDA leaders dinner pic.twitter.com/x61nLViT6O
— ANI (@ANI) May 21, 2019
Delhi: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray and Bihar Chief Minister Nitish Kumar arrive at Ashoka Hotel for NDA leaders dinner pic.twitter.com/V8eynhA42I
— ANI (@ANI) May 21, 2019
Visuals from Union Council of Minsters meeting at BJP office in Delhi. PM Narendra Modi also present pic.twitter.com/5F53KzWpVM
— ANI (@ANI) May 21, 2019
23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एनडीए के घटक दलों के लिए इस डिनर का आयोजन किया गया है। उद्धव ठाकरे और नीतीश कुमार के अलावा प्रकाश सिंह बाद, हरसिमरत कौर, तमिलनाडु के सीएम ई पलानीसामी और ओ पनीरसेल्वम, पीएमके के अंबुमनी रामदौस, डीएमडीके की प्रेमलता होटल पहुंच गई हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को बीजेपी मुख्यालय में अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मुलाकात की। इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा अमित शाह सहित एनडीए सरकार में घटक दलों के मंत्री भी शामिल हुए।
राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राधामोहन सिंह, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल आदि इसमें शामिल हुए।
अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मैं पिछले 5 वर्षों में टीम मोदी सरकार को उनकी कड़ी मेहनत और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूं। आइए इस गति को हम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत के लिए जारी रखें। भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिपरिषद के आभार मिलन की तस्वीरें साझा कर रहा हूं।'
I congratulate Team Modi Sarkar for their hard work and remarkable achievements in the last 5 years.
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 21, 2019
Let us keep this momentum going for a New India under the leadership of PM @narendramodi.
Sharing pictures of Aabhar Milan of Union Council of Ministers at BJP HQ, New Delhi. pic.twitter.com/X2sgvJjJ5c