ओवैसी की पार्टी AIMIM के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हैकर्स का कब्जा, एलन मस्क की लगाई फोटो

By अभिषेक पारीक | Updated: July 18, 2021 15:24 IST2021-07-18T15:10:38+5:302021-07-18T15:24:06+5:30

यूपी में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाने की कोशिश में जुटे ओवैसी की पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हैकरों ने कब्जा जमा लिया है। 

Asaduudin owaisi's party AIMIM's twitter account hacked, Elon Musk in New DP | ओवैसी की पार्टी AIMIM के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हैकर्स का कब्जा, एलन मस्क की लगाई फोटो

ओवैसी की पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया।

Highlightsओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हैकर्स का कब्जा। ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर एलन मस्क लिखा और फोटो को भी बदल दिया। ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस ए मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कमर कस ली है। पार्टी ने सौ सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि यूपी में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाने की कोशिश में जुटे ओवैसी की पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हैकरों ने कब्जा जमा लिया है। 

असदु्द्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए मुस्लिमीन का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक कर लिया गया। हैकरों ने पार्टी के नाम की जगह एलन मस्क का नाम लिख दिया। हैकरों का खुराफाती दिमाग यहीं नहीं रुका, उन्होंने डीपी में एलन मस्क की फोटो भी लगा दी। दुनिया के दूसरे अमीर शख्स एलन मस्क स्पेसएक्स जैसी कई बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। 

ओवैसी के कई वीडियो मौजूद

पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट होने के काफी देर बाद तक भी उसे हैकरों के कब्जे से मुक्त नहीं कराया जा सका। ओवैसी के कई वीडियो आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मौजूद हैं, वहीं अब यूजर नेम की जगह एलन मस्क देखना अलग सा लगता है। 

यूपी प्रमुख का ट्विटर भी रहा प्रतिबंधित

उधर, ट्विटर ने एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश प्रमुख के ट्विटर अकाउंट को भी प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि थोड़ी ही देर बाद यह प्रतिबंध हटा लिया गया और उसे फिर से शुरू कर दिया गया। 

भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया

हम आपको बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर मोर्चा बनाया है, जिसका नाम भागीदारी संकल्प मोर्चा रखा गया है। ओवैसी को उम्मीद है कि कई छोटी पार्टियां उनके मोर्चे से जुड़ सकती हैं। 

Web Title: Asaduudin owaisi's party AIMIM's twitter account hacked, Elon Musk in New DP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे