Asaduddin Owaisi Luxurious Lifestyle: शाही ठाठ-बाठ में रहते हैं Owaisi, देखें AIMIM नेता की शानो-शौकत

By गुणातीत ओझा | Published: November 26, 2020 10:47 PM2020-11-26T22:47:04+5:302020-11-26T22:59:54+5:30

ओवैसी ने राजनीति की शुरुआत कैसे की? उन्हें सियासी हथकंडे किसने सिखाए? उनका रहन-सहन और फैमिली बैकग्राउंड कैसा है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर हम आपको बताने जा रहे हैं ओवैसी की ठाठ-बाठ के बारे में....

Asaduddin Owaisi Luxurious Lifestyle see Owaisi s Bungalow | Asaduddin Owaisi Luxurious Lifestyle: शाही ठाठ-बाठ में रहते हैं Owaisi, देखें AIMIM नेता की शानो-शौकत

Asaduddin Owaisi Luxurious Lifestyle

Highlightsबिहार चुनाव में AIMIM के धाकड़ प्रदर्शन के बाद एक बार फिर ओवैसी सुर्खियों में बने हुए हैं।चर्चाओं का बाजार गरम है कि ओवैसी अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं।

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आज एक ऐसी शख्सियत में तब्दील हो चुके हैं जो किसी के परिचय की मोहताज नहीं है। ओवैसी का वन मैन शो हमेशा से ही हिट रहा है। उनका एक भी सियासी बयान ऐसा नहीं है जिसपर चर्चा न हुई हो। फिलहाल असदुद्दीन ओवैसी का कद काफी बढ़ गया है। बिहार (Bihar Assembly Election Result) में उम्मीद से कहीं अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनकी पार्टी AIMIM का दायरा भी अब बढ़ता दिखाई दे रहा है। चर्चाओं का बाजार गरम है कि अब ओवैसी बंगाल में ममता बनर्जी के किले में सेंध लगाने का पुरजोर प्रयास करेंगे। पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Electio 2021) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी अभी से सियासी जमीन तैयार करने में लग गए हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता होगा कि ओवैसी ने राजनीति की शुरुआत कैसे की? उन्हें सियासी हथकंडे किसने सिखाए? उनका रहन-सहन और फैमिली बैकग्राउंड कैसा है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर हम आपको बताने जा रहे हैं ओवैसी की ठाठ-बाठ के बारे में....

ओवैसी के बारे आगे हम और जानेंगे लेकिन उससे पहले हमारी आपसे गुजारिश है कि अगर आपने अभी तक हमारे चैनल लोकमत हिंदी को सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी सब्सक्राइब बटन दबाएं और देश दुनिया की खबरों से हमेशा अपडेट रहें..

पहले बात करते हैं असदुद्दीन के निजि जीवन के बारे में

असदुद्दीन ओवैसी का जन्म 13 मई 1969 को सुन्नी मुस्लिम परिवार में सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी और नजमुनेस्सा बेगम के यहाँ हुआ था। वह हैदराबाद के एक राजनीतिक परिवार से आते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के निजाम कॉलेज (उस्मानिया विश्वविद्यालय) से ग्रेजुएशन की है। उन्होंने लंदन से लॉ की भी पढ़ाई की है। ओवैसी की शादी फ़रहीन ओवैसी से हुई है। दोनों के छह बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और पांच बेटियां हैं। वह हैदराबाद के शास्त्रीपुरम, मेलर्देवपल्ली में रहते हैं। ओवैसी की पत्नी फ़रहीन हाउसवाइफ हैं। उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधान सभा के सदस्य हैं। उनके सबसे छोटे भाई बुरहानुद्दीन ओवैसी इत्तेमाद के संपादक हैं। असदुद्दीन ओवैसी अपने करीबियों के बीच असद भाई के नाम से भी चर्चित हैं।

अब बात करते हैं ओवैसी के रहन-सहन की

ओवैसी अपने हैदराबाद वाले आवास में पूरे परिवार के साथ रहते हैं। उनका यह आवास किसी महल से कम नहीं है। असदुद्दीन ओवैसी का यह आलीशान बंगला हैदराबाद के शास्त्रीपुरम कॉलोनी में है। ओवैसी के घर में एक विशाल लाइब्रेरी भी है। ओवैसी अपनी व्यस्तता से जब कभी भी खाली होते हैं तो वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय इसी लाइब्रेरी में बिताते हैं। ओवैसी के घर को शाही अंदाज में सजाया गया है। घर के अंदर ओवैसी ने अपने पुरखों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें भी लगवा रखी है। घर की बैठक यानि हॉल की भव्यता देखते बनती है जहां निगाहें ऊंची करते ही खूबसूरत झूमर लगा दिखाई देगा। इस बैठक में कीमती कालीन और आरामदायक सोफे भी लगे हुए हैं। घर के साथ ही एक बड़ा सा लॉन है। इसी लॉन में ओवैसी जनता दरबार भी लगाते हैं। इस लॉन में एक साथ हजारों लोग आराम से बैठ सकते हैं। ओवैसी के इस बंगले में कई दरवाजे हैं। सभी दरवाजे कीमती लकड़ी के हैं और इनपर नक्काशी भी की गई है। कुल मिलाकर ओवैसी के घर-बार और उनके रहन-सहन को शाही कहना गलत नहीं होगा।  

Web Title: Asaduddin Owaisi Luxurious Lifestyle see Owaisi s Bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे