'मनीष सिसोदिया की होने वाली है गिरफ्तारी, तैयार किया जा रहा फर्जी मामला': केंद्र पर केजरीवाल ने कसा तंज

By मनाली रस्तोगी | Published: June 2, 2022 11:28 AM2022-06-02T11:28:51+5:302022-06-02T11:31:50+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने जा रही है।

Arvind Kejriwal Slams Central Govt Reagrding Satyendar Jain & Manish Sisodia | 'मनीष सिसोदिया की होने वाली है गिरफ्तारी, तैयार किया जा रहा फर्जी मामला': केंद्र पर केजरीवाल ने कसा तंज

'मनीष सिसोदिया की होने वाली है गिरफ्तारी, तैयार किया जा रहा फर्जी मामला': केंद्र पर केजरीवाल ने कसा तंज

Highlightsमनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया गया है।ईडी ने सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन को गिरफ्तार किया था।अरविंद केजरीवाल लगातार अपने मंत्री का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने जा रही है। पता चला है कि केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई न कोई फर्जी मामला तैयार करने को कहा है।

उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया भारत की शिक्षा क्रांति के जनक हैं, आजाद भारत के इतिहास के शायद वे सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं, मनीष जी ने इन बच्चों को सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी है। मुझे लगता है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को फर्जी मामलों में जेल में डालकर ये लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अच्छे काम हो रहे हैं उन्हें रोकना चाहते हैं परन्तु चिंता मत कीजिए मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। सभी अच्छे काम चलते रहेंगे।

अपनी बात को जारी रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि मेरा प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि एक-एक करके जेल में डालने की बजाए आप आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों, विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सभी एजेंसियों को बोल दीजिए कि एकसाथ सारी जांच कर लें। आप एक-एक मंत्री को गिरफ्तार करते हैं इससे जनता के कामों में बाधा पैदा होती है।

गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन को गिरफ्तार किया था। वहीं, अरविंद केजरीवाल लगातार अपने मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Web Title: Arvind Kejriwal Slams Central Govt Reagrding Satyendar Jain & Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे