'मैं हनुमान का भक्त, ये कंस की औलाद...जय श्री राम...', केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा पर ऐसे साधा निशाना

By विनीत कुमार | Published: October 9, 2022 08:48 AM2022-10-09T08:48:45+5:302022-10-09T09:57:39+5:30

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गुजरात में अपने रोड शो के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए जय श्री राम और जय श्री कृष्ण के नारे लगाए। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले भगवान का भी अपमान कर रहे हैं।

Arvind Kejriwal chants Jai Shri Ram in Gujarat rally amid alleged anti-Hindu statements by his minister in Delhi | 'मैं हनुमान का भक्त, ये कंस की औलाद...जय श्री राम...', केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा पर ऐसे साधा निशाना

गुजरात में भाजपा पर बरसे अरविंद केजरीवाल (फोटो- ट्विटर)

Highlightsदिल्ली में अपने मंत्री पर हिंदू देवी-देवताओं के विरोध में बयान देने के आरोपों के बीच गुजरात में भाजपा पर बरसे अरविंद केजरीवाल।अरविंद केजरीवाल ने अपने रोड शो के दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए।केजरीवाल ने कहा, 'मैं भगवान हनुमान का सच्चा भक्त हूं और और ये कंस की औलाद हैं।'

वडोदरा: गुजरात चुनाव की आहट के बीच अपने मंत्री पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने के आरोपों का जवाब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वडोदरा में आम आदमी पार्टी (आप) के एक कार्यक्रम में 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए दिया। केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे मेरे बारे में बुरा कह रहे हैं। मुझे परवाह नहीं है। लेकिन वे मुझसे नफरत करते हैं और अपनी नफरत में इतने अंधे हैं कि वे देवताओं का अपमान भी कर रहे हैं।'

इससे पहले, आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की रैली से पहले आप विरोधी लगाए कुछ पोस्टर हटाए। कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख के रैली स्थल तक जाने वाले रास्ते पर लगे सभी आप विरोधी पोस्टर और बैनर उतार दिए। वहीं, दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के कथित हिंदू विरोधी बयानों का विरोध करते हुए वडोदरा में भाजपा के समर्थकों ने केजरीवाल की रैली से 'आप' के बैनर भी फाड़े।

वडोदरा शहर में केजरीवाल की तिरंगा यात्रा और ‘रोड शो’ के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए और विभिन्न स्थानों पर उन्हें काले झंडे भी दिखाए। यात्रा न्याय मंदिर इलाके से शाम साढ़े चार बजे शुरू होने वाली थी, जिसमें करीब दो घंटे की देर हो गई क्योंकि भाजपा और आप के कार्यकर्ताओं का आमना-सामना हो गया।

'मैं हनुमान का भक्त..ये कंस की औलाद'

केजरीवाल ने इस कार्यक्रम के दौरान न्याय मंदिर इलाके में एक खुले ट्रक से यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, मैं भगवान हनुमान का सच्चा भक्त हूं और और ये कंस की औलाद हैं।'  उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘जय श्री कृष्ण’ के नारे लगाए। केजरीवाल दावा किया कि पोस्टर में भगवान का अपमान करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। 

उन्होंने पोस्टर का जिक्र करते हुए कहा कि उनके खिलाफ आसुरी शक्तियां एकजुट हैं, जो कंस के बेटे हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘वे भगवान और उनके श्रद्धालुओं का अपमान करते हैं, उपद्रव और हिंसा में संलिप्त हैं।’ 

केजरीवाल ने कहा, ‘मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मेरा जन्म कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भगवान ने मुझे एक विशेष कार्य कंस के इन वंशजों को खत्म करने के लिए भेजा है ताकि लोगों को भ्रष्टाचार और उपद्रवियों से निजात मिल सके।’

'राम भक्तों को मुफ्त अयोध्या यात्रा कराएगी आप सरकार' 

गुजरात के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन केजरीवाल ने दाहोद में भी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है, तो वह भगवान राम के दर्शन के इच्छुक लोगों की अयोध्या यात्रा का पूरा खर्च वहन करेगी। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने भी ऐसी ही योजना शुरू की है, जिसके तहत राम भक्तों को विशेष ट्रेन से अयोध्या ले जाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा। कौन-कौन मंदिर जाना चाहता है? आप सभी जाना चाहते हैं। लेकिन यात्रा, वहां रहना, खाना और सबकुछ बहुत महंगा है, है ना? और अगर आप पूरे परिवार के साथ जाते हैं तो खर्च कितना बढ़ जाता है।’ उन्होंने कहा, 'अगर हम गुजरात में सत्ता में आते हैं, तो अयोध्याजी का नि:शुल्क दर्शन कराएंगे।'

Web Title: Arvind Kejriwal chants Jai Shri Ram in Gujarat rally amid alleged anti-Hindu statements by his minister in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे