ईटानगर, 14 अगस्त अरूणाचल प्रदेश ने राज्य में दो पनबिजली परियोजनाओं के लिए शनिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन’ (नीपको) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किये।
यहां मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तवांग में 90 मेगावाट और पश्चिमी कामेंग में 120 मेगावाट की पनबिजली परियोजनाओं के लिए नीपको के साथ एमओए पर हस्ताक्षर किये गये ।
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू की मौजूदगी में राज्य सरकार की ओर से जल विद्युत आयुक्त पी एस लोखंडे ने इस पर हस्ताक्षर किये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।