अरुण जेटली की पेंशन अब इन बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना और छात्रवृति में होगी इस्तेमाल, बेटी सोनाली ने ट्वीट कर दी जानकारी

By सुमित राय | Published: July 14, 2020 07:03 PM2020-07-14T19:03:16+5:302020-07-14T19:03:16+5:30

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के परिवार ने उनकी पेंशन को राज्यसभा सचिवालय के ग्रुप सी कर्मचारियों के बच्चों के लिए दान करने का फैसला किया है।

Arun Jaitle's family donated his pension to Rajya Sabha Secretariat’s Group C Employees for welfare scheme and scholarships | अरुण जेटली की पेंशन अब इन बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना और छात्रवृति में होगी इस्तेमाल, बेटी सोनाली ने ट्वीट कर दी जानकारी

अरुण जेटली की पेंशन उनके परिवार ने दान करने का फैसला किया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअरुण जेटली की पेंशन को परिवार ने दान करने का फैसला किया है।अरुण जेटली की बेटी सोनाली जेटली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।पेंशन की राशि राज्यसभा सचिवालय के ग्रुप सी कर्मचारियों के बच्चों के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

देश के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के दिवंगत नेता अरुण जेटली की पेंशन को परिवार ने दान करने का फैसला किया है, जो राज्यसभा सचिवालय के ग्रुप सी कर्मचारियों के बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं और छात्रवृति में इस्तेमाल की जाएगी। अरुण जेटली की बेटी सोनाली जेटली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

सोनाली ने ट्वीट कर कहा, "मेरे पिता अरुण जेटली का मानना था कि शिक्षा सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि न्यू इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है। इस वजह से हमने उनकी पेंशन को राज्यसभा सचिवालय के ग्रुप सी कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए दान की।"

सोनाली ने आगे बताया, "इस पैसे से कर्मचारियों के बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना, छात्रवृत्ति आदि की व्यवस्था की जाएगी। हमारे लिए यह पिताजी के आदर्शों का सम्मान करने का सबसे अच्छा तरीका है।"

23 अगस्त 2019 को हुआ था अरुण जेटली का निधन

बता दें कि लंबी बीमारी के बाद अरुण जेटली का निधन 23 अगस्त 2019 को दिल्ली के एम्स में हो गया था। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को 9 अगस्त 2019 को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।

Web Title: Arun Jaitle's family donated his pension to Rajya Sabha Secretariat’s Group C Employees for welfare scheme and scholarships

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे