अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन ने लिखा था राजीव गांधी को पत्र, बीजेपी नेता अमित मालवीय का ट्वीट हुआ वायरल
By रामदीप मिश्रा | Updated: September 4, 2019 21:09 IST2019-09-04T21:09:57+5:302019-09-04T21:09:57+5:30
Article 370: जगमोहन को कश्मीर मामलों पर सख्त रूख के लिये जाना जाता है। वह अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत राजग की पहली सरकार में भी मंत्री रहे थे।

File Photo
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लिखे हुए पत्र की एक खबर ट्वीट किया, जिसमें आर्टिकल 370 को लेकर उन्होंने जिक्र किया था। मालवीय का यह ट्वीट वायरल हो गया।
दरअसल, अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन द्वारा अप्रैल 1990 में राजीव गांधी को लिखा गया पत्र. कई बातों के अलावा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कुल मानसिक आत्मसमर्पण किया और अनुच्छेद 370 गरीबों की खाल खींचता है, परजीवियों की मदद करता है।'
Letter written by Jagmohan, former Governor of J&K, to Rajiv Gandhi in Apr 1990. Among other things he said, Congress displayed total mental surrender and Article 370 skins the poor, helps parasites. 1] https://t.co/VXb2DWWTm3 2] https://t.co/rzFb03aVby 3] https://t.co/xyO4MzRV2Rpic.twitter.com/FM8XWQsGGg
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 3, 2019
अमित मालवीय के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उनकी खिंचाई कर दी है। एक यूजर ने लिखा है, 'कहाँ से झूठी खबर ले आए? वीपी सिंह की सरकार थी जिसे भाजपा समर्थन दे रही थी। जगमोहन भी भाजपा में थे। जगमोहन ने ही काश्मीरी पंडितों को विस्थापित किया। काश्मीर में भी भाजपा समर्थित सरकार थी।'
🤣🤣🤣 कहाँ से झूठी खबर ले आया?? वीपी सिंह की सरकार थी जिसे भाजपा समर्थन दे रही थी। जगमोहन भी भाजपा में थे। जगमोहन ने ही काश्मीरी पंडितों को विस्थापित किया। काश्मीर में भी भाजपा समर्थित सरकार थी।
— #सत्यसारथी - नरेंद्र🕑 (@SATYASAARTHI) September 4, 2019
जगमोहन को कश्मीर मामलों पर सख्त रूख के लिये जाना जाता है। वह अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत राजग की पहली सरकार में भी मंत्री रहे थे।
दरअसल, बीते दिन ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने जगमोहन से मुलाकात की। यह मुलाकात जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के समाप्त करने के केंद्र के कदम के बाद समाज के प्रबुद्ध लोगों से मिलने के 'सम्पर्क एवं जन जागरण अभियान' की पहल के तहत हुई।
बीजेपी ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के समाप्त करने के निर्णय के लिये समर्थन जुटाने की पहल के तहत महीने भर का सम्पर्क अभियान शुरू किया है। इस कवायद के तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता देशभर में बैठक कर रहे हैं।