अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की मदद की, 42,000 लोगों की जान गई: जितेन्द्र सिंह
By भाषा | Updated: September 8, 2019 04:53 IST2019-09-08T04:53:26+5:302019-09-08T04:53:26+5:30
प्रधानमंत्री कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्र अपने सशस्त्र बलों का ऋणी है और सुरक्षा कर्मियों का दुरुपयोग करने वालों के लिए कोई माफी नहीं हो सकती।

अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की मदद की, 42,000 लोगों की जान गई: जितेन्द्र सिंह
केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 ने आतंकवाद की मदद की और बीते तीन दशक में राज्य में लगभग 42 हजार मासूमों की जान चली गई।
उन्होंने यह भी कहा कि इसके विपरीत अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाये जाने के बाद चार हफ्तों में एक भी गोली नहीं चली और न ही आंसू गैस का एक भी गोला छोड़ा गया।
परमवीर चक्र विजेताओं समेत युद्ध नायकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही। प्रधानमंत्री कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्र अपने सशस्त्र बलों का ऋणी है और सुरक्षा कर्मियों का दुरुपयोग करने वालों के लिए कोई माफी नहीं हो सकती।