फर्जी सचिव बनकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 7, 2020 16:52 IST2020-12-07T16:52:17+5:302020-12-07T16:52:17+5:30

Arrested for cheating people by becoming a fake secretary | फर्जी सचिव बनकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

फर्जी सचिव बनकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

लखनऊ, सात दिसंबर उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शासन में सचिव पद पर होने का रौब दिखाकर जिले के सरकारी अधिकारियों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक जानकारी मिली थी कि लखीमपुर खीरी निवासी विजय वर्मा शासन में सचिव पद पर होने का रौब दिखाकर विभिन्न जिलों के सरकारी अधिकारियों से अनुचित लाभ प्राप्त करता है। इसके बाद आज सुबह आठ बजे लखीमपुर खीरी के ग्राम लालपुर से वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिससे वह अधिकारियों को फोन करता था। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrested for cheating people by becoming a fake secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे