अर्नब की व्हाट्सएप पर बातचीत मामले में कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र सरकार कानूनी राय ले रही है: मंत्री

By भाषा | Published: January 23, 2021 03:53 PM2021-01-23T15:53:36+5:302021-01-23T15:53:36+5:30

Arnab talks on WhatsApp, Maharashtra government seeking legal opinion for action: Minister | अर्नब की व्हाट्सएप पर बातचीत मामले में कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र सरकार कानूनी राय ले रही है: मंत्री

अर्नब की व्हाट्सएप पर बातचीत मामले में कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र सरकार कानूनी राय ले रही है: मंत्री

नागपुर, 23 जनवरी महाराष्ट्र सरकार इस बारे में कानूनी राय ले रही है कि बालाकोट हवाई हमले के संबंध में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की कथित व्हाट्सएप बातचीत को लेकर क्या उनके खिलाफ ‘‘सरकारी गोपनीयता कानून’’ के तहत कार्रवाई की जा सकती है। राज्य के एक मंत्री ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यहां संवाददाता सम्मेलन में केन्द्र से यह भी जानना चाहा कि गोस्वामी को (बालाकोट हवाई) हमले के बारे में संवेदनशील जानकारी कैसे मिली।

वह गोस्वामी और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व प्रमुख पार्थो दासगुप्ता के बीच हुई कथित बातचीत का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उल्लेख किया गया है कि गोस्वामी को 2019 के इस हवाई हमले की जानकारी थी।

भारतीय वायुसेना सेना (आईएएफ) ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादियों के एक प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘व्हाट्सएप बातचीत से चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वास्तविक घटना से तीन दिन पहले अर्नब को बालाकोट हवाई हमले की जानकारी थी।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हम केंद्र सरकार से पूछना चाहते हैं कि गोस्वामी को हमले के बारे में इतनी संवेदनशील जानकारी कैसे मिली, जो केवल प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और कुछ चुनिंदा लोगों के ही पास होती है।’’

उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और केन्द्र सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।

देशमुख ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार इस संबंध में कानूनी राय ले रही है कि क्या राज्य का गृह विभाग सरकारी गोपनीयता कानून, 1923 के तहत इस संबंध में कार्रवाई कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arnab talks on WhatsApp, Maharashtra government seeking legal opinion for action: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे