पंजाब में अधिकारी चयन में कथित अनियमितता की जांच सेना ने सीबीआई को सौंपी

By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:53 IST2021-03-14T18:53:34+5:302021-03-14T18:53:34+5:30

Army submits investigation to alleged irregularities in officer selection in Punjab to CBI | पंजाब में अधिकारी चयन में कथित अनियमितता की जांच सेना ने सीबीआई को सौंपी

पंजाब में अधिकारी चयन में कथित अनियमितता की जांच सेना ने सीबीआई को सौंपी

नयी दिल्ली, 14 मार्च सेना ने अधिकारियों के चयन के लिए पंजाब में हुई परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सेना पंजाब के केंद्रों में से एक में कथित अनियमितता के मामले की आंतरिक जांच कर रही थी।

सूत्रों ने बताया कि पंजाब में सेवा चयन केंद्रों द्वारा कुछ समय पहले सेवा चयन बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया था।

सैन्य खुफिया इकाई तथा अन्य से शिकायतें मिलने पर सेना ने इस बाबत जांच शुरू की थी।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘इस पूरी प्रक्रिया में असैन्य एजेंसियों समेत कई एजेंसियां शामिल हैं इसलिए जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दी गई।’’

कथित अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद सेना ने इस बारे में जांच शुरू की थी।

सूत्र ने कहा, ‘‘सेना कोई अनियमितता या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती है। इसलिए इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army submits investigation to alleged irregularities in officer selection in Punjab to CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे