पंजाब में अधिकारी चयन में कथित अनियमितता की जांच सेना ने सीबीआई को सौंपी
By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:53 IST2021-03-14T18:53:34+5:302021-03-14T18:53:34+5:30

पंजाब में अधिकारी चयन में कथित अनियमितता की जांच सेना ने सीबीआई को सौंपी
नयी दिल्ली, 14 मार्च सेना ने अधिकारियों के चयन के लिए पंजाब में हुई परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सेना पंजाब के केंद्रों में से एक में कथित अनियमितता के मामले की आंतरिक जांच कर रही थी।
सूत्रों ने बताया कि पंजाब में सेवा चयन केंद्रों द्वारा कुछ समय पहले सेवा चयन बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया था।
सैन्य खुफिया इकाई तथा अन्य से शिकायतें मिलने पर सेना ने इस बाबत जांच शुरू की थी।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘इस पूरी प्रक्रिया में असैन्य एजेंसियों समेत कई एजेंसियां शामिल हैं इसलिए जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दी गई।’’
कथित अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद सेना ने इस बारे में जांच शुरू की थी।
सूत्र ने कहा, ‘‘सेना कोई अनियमितता या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती है। इसलिए इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।